Agra News: खबरें आगरा की......
आगरा 04 जनवरी। श्री महाशक्ति दुर्गा मंदिर रोशन विहार पार्क में चल रही श्री मद भागवत सप्ताह में शनिवार को पांचवें दिन गोवर्धन महाराज के प्रसंग का वर्णन किया गया।
आचार्य अखिलेश कृष्ण शास्त्री (चित्रकूट) के श्रीमुख से गोवर्धन महाराज की कथा सुन पूरा पंडाल आनंदमय और भाव विभोर हो उठा। आसपास की कॉलोनी और स्थानीय लोगों ने राधे-राधे और जय श्री श्री कृष्ण हाथ उठाकर नाम का उच्चारण किया। गोवर्धन महाराज की झांकी भी निकाली गई।
________________________________________
आगरा, 04 जनवरी। नुनिहाई क्षेत्र में बने मंदिर में लगी राधा कृष्णा भगवान की मूर्तियों को विगत रात्रि किसी शरारती तत्व ने खंडित कर दिया। सुबह के समय पूजा करने पहुँचे लोगों ने जब मूर्तियों को खंडित देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की देखरेख में खंडित मूर्तियों को मंदिर से हटवाकर उनकी जगह नई मूर्तियों की स्थापना करवा दी गई।
थाना एत्माद्दौला के नुनिहाई क्षेत्र में बने मंदिर में लगी राधा कृष्णा भगवान की मूर्तियां रात के समय किसी ने तोड़ दी। शनिवार सुबह पांच बजे पूजा करने पहुँचे लोगो ने मूर्तियों को खंडित देखा तो आक्रोश फैल गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुँचे नुनिहाई चौकी इंचार्ज सोनू कुमार द्वारा खंडित मूर्तियों को हटवाकर उनकी जगह राधा-कृष्ण भगवान की नई मूर्तियों को स्थापित करवाया गया।
________________________________________
आगरा, 04 जनवरी। प्रदेश के कई जिलों में हाल ही में एंटी करप्शन टीम द्वारा लेखपालों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किए जाने की घटना के विरोध में यूपी लेखपाल संघ के आह्वान पर शनिवार को प्रदेश भर में सभी तहसीलों में लेखपालों ने दो बजे तक कार्य बहिष्कार किया। इसका नतीजा यह हुआ कि शनिवार को होने वाला समाधान दिवस बगैर समाधान के गुजर गया। राजस्व से संबंधित शिकायतों का निस्तारण नहीं हो सका।
लेखपाल संघ का कहना है कि उनका कार्यक्षेत्र फील्ड होता है। राजस्व विवादों का निस्तारण भी उनकी रिपोर्ट पर होता है। ऐसे में जिस पक्ष के हक में फैसला नहीं होता, वह उनका विरोधी हो जाता है और आरोप लगाने लगता है। कई बार तो ऐसे लोग एंटी करप्शन विभाग से सांठगांठ कर उनको जबरन गिरफ्तार करा देते हैं।
संघ की मांग है कि बिना जांच पड़ताल के किसी भी लेखपाल के विरुद्ध एंटी करप्शन विभाग या पुलिस कार्रवाई न करे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments