शंकरगढ़ की पुलिया के गड्ढे ने ली स्कूटी सवार की जान, रात के अंधेरे में हुआ हादसा

आगरा, 08 जनवरी। टूटी पुलिया को ठीक कराने में नगर निगम की लापरवाही से एक स्कूटी सवार की जान चली गई। हादसा मंगलवार की रात शाहगंज क्षेत्र की शंकर गढ़ की पुलिया पर हुआ। यहां बीच सड़क पर गड्ढे में स्कूटी सवार फंस गया। सिर पर गंभीर चोट लगने पर उसे इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उसकी मृत्यु हो गई। 
लंबे समय से टूटी पड़ी इस पुलिया पर पूर्व में भी कई बार रात के समय वाहन चालक चोटिल हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार नगर निगम के अधिकारियों को फोन और पत्र के माध्यम से पुलिया टूटी होने की शिकायत की, लेकिन शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल दिया। इससे लोगों में नगर निगम के प्रति आक्रोश है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, प्रकाशनगर के रहने वाले 45 वर्षीय राजेश कुमार मंगलवार रात करीब नौ बजे स्कूटी से घर जा रहे थे। अंधेरे के कारण शंकरगढ़ की पुलिया पर बीच सड़क के गड्ढे को देख नहीं सके। स्कूटी का अगला हिस्सा गड्ढे में घुस गया और राजेश उछल कर दूर जा गिरे।
हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोट आई। बेसुध हालत में लोगों ने उन्हें उठाया। पुलिस को सूचना देकर एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। पूर्व पार्षद राहुल चौधरी ने मीडिया को बताया की घायल राजेश की बुधवार सुबह इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी कई बार वाहन चालक यहां चोटिल हो चुके हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ कई बार नगर निगम के अधिकारियों इसकी शिकायत की थी। अधिकारियों ने शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल दिया। 
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments