रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सात को आगरा में, शिक्षक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

आगरा, 05 जनवरी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को यहां आ रहे हैं। वे मुफीद ए आम कालेज में शुरू हो रहे उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के 57वें राज्य सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन में 75 जिलों से शिक्षक शामिल होंगे।
सम्मेलन संयोजक मुकेश शर्मा ने बताया कि सात जनवरी को सुबह 10 बजे सम्मेलन का शुभारंभ किया जाएगा। रक्षा मंत्री दोपहर 12 बजे कार्यक्रम में पहुंचेंगे। वे एक घंटे रुकेंगे। तीन दिवसीय सम्मेलन में शिक्षक हितों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। शिक्षकों की परेशानियां भी सुनी जाएंगी। जो भी शिक्षक इस सम्मेलन में शामिल होंगे। उन्हें अवकाश प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। सर्वसम्मति से शिक्षक हित से जुड़े प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।
पुरानी पेंशन बहाली, चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 12, 18 और 21 को समाहित करने पर चर्चा की जाएगी। राजकीय शिक्षकों की तरह निशुल्क चिकित्सा भत्ता प्रदान करने की मांग की जाएगी।
मिनट - टू - मिनट कार्यक्रम 
इस बीच सूचना विभाग ने रक्षा मंत्री का मिनट - टू - मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया है। कार्यक्रम के अनुसार, रक्षा मंत्री का पूर्वाह्न 11.40 पर आगरा खेरिया एयरपोर्ट पर आगमन होगा। यहां से 11.45 बजे वे मुफीद ए आम इंटर कॉलेज के लिए रवाना होंगे। मध्यान्ह 12 बजे मुफीद आम इंटर कॉलेज कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। अपराह्न एक बजे मुफीद ए आम इंटर कॉलेज से राज्यसभा सांसद नवीन जैन के शास्त्रीपुरम स्थित आवास पर जाएंगे। अपराह्न दो बजे वहां से खेरिया एयरपोर्ट जाएंगे और अपराह्न 2.30 बजे खेरिया एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments