डॉक्टर दंपत्ति के घर से 25 लाख की चोरी
आगरा, 09 जनवरी। जिले से मुंबई कांफ्रेंस में गए डॉक्टर दंपत्ति के घर का ताला तोड़कर चोर करीब 25 लाख रुपये की संपत्ति चुरा ले गए। इसमें 13 लाख रुपये नकद और करीब 12 लाख रुपये के आभूषण और अन्य सामान शामिल है।
यह वारदात थाना खेरागढ़ क्षेत्र के नगला उदया निवासी डॉक्टर अनुज तेवतिया के निवास पर हुई। सुबह घर पर काम करने वाली महिला आई तो उसने दरवाजा खुला पाया और अंदर सामान बिखरा देखा। उसने तुरंत फोन कर डॉक्टर को सूचना दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
डॉक्टर अनुज तेवतिया पड़ोसी जनपद हाथरस के जिला अस्पताल में तैनात हैं। उनकी पत्नी भी डॉक्टर हैं और खेरागढ़ में नर्सिंग होम चलाती हैं। अनुज अपनी पत्नी के साथ मुंबई मेडिकल कांफ्रेंस में गए थे। घर पर कोई नहीं था। बुधवार रात चोर ताला तोड़कर घर में घुस गए।
जानकारी के अनुसार, चोरों ने अलमारी और इलेक्ट्रोनिक गुल्लक को भी तोड़ दिया। उनके घर में करीब 13 लाख रुपये कैश और करीब 12 लाख रुपये के आभूषण रखे थे। इसके अलावा अन्य सामान भी चोरी कर लिया है। चोर घर में लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए। पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को बुलाया। चोरों का सुराग लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments