हाईकोर्ट में दी झूठी रिपोर्ट, इंस्पेक्टर सदर समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित, उच्च न्यायालय की नाराजगी पर आनन-फानन में कार्रवाई
आगरा, 10 जनवरी। आगरा पुलिस द्वारा दी गई गलत जानकारी पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताते हुए पुलिस कमिश्नर को तलब कर लिया। इससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। आनन-फानन में सदर थाने के इंस्पेक्टर चार पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए। एडिशनल पुलिस कमिश्नर हाईकोर्ट में उपस्थित होने के लिए भेजे गए हैं।
मीडिया रिपोर्टों में मामला सदर थाने का बताया जा रहा है। यहां पर अंकुर शर्मा नामक व्यक्ति ने जिला न्यायालय में मनोज नामक व्यक्ति के खिलाफ चेक बाउंस संबंधी मुकदमा दायर किया था। कई बार पुलिस को प्रतिवादी के लिए वारंट जारी हुए, लेकिन पुलिस ने यह तामील नहीं कराए। इस पर वादी अंकुर शर्मा हाईकोर्ट चला गया। अंकुर शर्मा की याचिका पर हाईकोर्ट ने आगरा पुलिस से जवाब मांगा। सदर थाना पुलिस ने आगरा के पुलिस अधिकारियों को लिखकर दे दिया कि उन्हें वारंट प्राप्त नहीं हुए हैं। थाने की रिपोर्ट के आधार पर कमिश्नरेट के अधिकारियों ने हाईकोर्ट में यही बात लिखकर दे दी। इस बात पर हाईकोर्ट ने आगरा न्यायालय से आख्या मांगी। आगरा न्यायालय ने वारंट और गैरजमानती वारंट की प्रति हाईकोर्ट में भेज दी। आगरा पुलिस द्वारा झूठी सूचना देने पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताते हुए पुलिस कमिश्नर को तलब कर लिया।
इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर की जगह एडिशनल पुलिस कमिश्नर को हाईकोर्ट में भेजा गया। वह पुलिसकर्मियों के निलंबन की रिपोर्ट लेकर गए हैं। कहीं हाईकोर्ट कोई बड़ी कार्रवाई न कर दे, इस पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments