आगरा में मोबाइल वैन से बनाए जाएंगे पासपोर्ट!

आगरा, 14 जनवरी। ताजनगरी में प्रतीक्षा सूची कम करने के लिए अब मोबाइल वैन से पासपोर्ट बनाए जाएंगे। वैन पासपोर्ट कार्यालय की तरह काम करेगी, एक दिन में 35 अप्वाइंटमेंट लिए जाएंगे। 
गौरतलब है कि फरवरी, 2018 को प्रतापपुरा प्रधान डाकघर बिजलीघर पर पासपोर्ट कार्यालय खोला गया था। पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या अधिक है ऐसे में आवेदकों को एक ​महीने बाद तक की तिथि दी जाने लगी। पासपोर्ट कार्यालय की संख्या बढ़ने के बाद भी वेटिंग खत्म नहीं हुई है। ऐसे में लोगों को पासपोर्ट के लिए ज्यादा लंबा इंतजार न करना पड़े और पासपोर्ट की संख्या बढ़ाई जा सके, इसके लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद से ऐसे जिले जहां आवेदकों की संख्या अधिक है उनके लिए मोबाइल वैन भेजी गई हैं।
आगरा में भी आवेदकों की संख्या अधिक है। ऐसे में बुधवार 15 जनवरी से मोबाइल वैन से पासपोर्ट की सुविधा शुरू हो सकती है। यह मोबाइल वैन प्रतापपुरा स्थित प्रधानडाक घर पर खड़ी होगी। वैन पूरी तरह से पासपोर्ट कार्यालय का काम करेगी। ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लेने के बाद मोबाइल वैन से पासपोर्ट बनवा सकेंगे। इसके साथ ही पासपोर्ट में संशोधन भी वैन के माध्यम से हो सकेगा। मोबाइल वैन में एक दिन में 35 आवेदन लिए जाएंगे। 
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments