सैफ अली खान पर घर में घुसकर हमला, चाकू से किए वार, लीलावती अस्पताल में भर्ती
मुंबई, 16 जनवरी। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है। घर में घुसकर चोर ने सैफ अली खान पर विगत रात्रि दो बजे धारदार हथियार से हमला किया। उनके शरीर पर 2-3 बार वार किया गया। अभिनेता को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमला किसने और क्यों किया, मुंबई पुलिस लगा रही है।
न्यूज चैनल आज तक के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने बताया कि बीती रात एक अज्ञात शख्स सैफ अली खान के घर में घुसा और वहां नौकरानी से बहस करने लगा। सैफ ने दोनों के बीच आकर शख्स को समझाने की कोशिश की। गुस्से में शख्स ने सैफ अली खान पर हमला कर दिया। दोनों के बीच हाथापाई भी हुई. इसी दौरान उसने सैफ अली खान पर चाकू से वार किए। सैफ की टीम की तरफ से आधिकारिक वक्तव्य आया है, जिसके मुताबिक, सैफ के घर पर चोरी की कोशिश हुई थी। वक्तव्य में कहा गया, "अस्पताल में उनकी सर्जरी हो रही है। हम मीडिया और फैंस से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हैं। ये पुलिस केस है। हम आपको स्थिति के बारे में अपडेट करते रहेंगे।"
हमले के वक्त परिवार के बाकी सदस्य कहां थे, इसकी फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है। करिश्मा कपूर ने नौ घंटे पहले इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने बहन करीना कपूर, दोस्त रिया और सोनम कपूर संग पार्टी की थी। तीनों ने साथ में डिनर एंजॉय किया था। करीना ने बहन करिश्मा की इस पोस्ट को अपने अकाउंट पर री-शेयर किया। हालांकि सैफ पर हमले के वक्त करीना अपनी गर्ल गैंग के संग थीं या घर पहुंच चुकी थीं, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
सैफ पर हुए इस हमले के बाद से उनके प्रशंसक हो नहीं फिल्मी हस्तियां भी सदमे में हैं। कपूर और पटौदी परिवार की तरफ से अभी इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया नहीं आई है।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments