शिक्षा कार्यालय में आठ लाख की चोरी, एक दर्जन कंप्यूटर, व्यू बोर्ड आदि चुरा ले गए
आगरा, 13 जनवरी। थाना खंदौली क्षेत्र के स्थित उजरई खंड शिक्षा कार्यालय से चोरों ने करीब आठ लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली। चोरों ने सप्ताहांत की छुट्टियों का फायदा उठाते हुए कार्यालय की पिछली खिड़की काटकर इस वारदात को अंजाम दिया।
सोमवार सुबह जब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मृत्युंजय पाठक कार्यालय खोलने पहुंचे, तो उन्हें आईसीटी लैब का ताला टूटा मिला। उन्होंने तत्काल खंड शिक्षा अधिकारी धर्मराज सरोज को सूचित किया। चोरों ने लैब से करीब चार लाख रुपये के एक दर्जन कंप्यूटर, तीन लाख रुपये का व्यू बोर्ड, दो इन्वर्टर, चार बैटरियां और एक वाटर चिलर चुरा लिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि चोरों ने सीसीटीवी कैमरों को झाडू से ढककर अपनी पहचान छिपाने का प्रयास किया। उन्होंने इस दौरान चोरों ने बीयर का सेवन भी किया, जिसके खाली केन और नमकीन के खाली पाउच पड़े मिले। खंड शिक्षा अधिकारी धर्मराज सरोज ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments