Agra News: खबरें आगरा की.....

भारत माता प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण
आगरा, 14 जनवरी। एमजी रोड दीवानी चौराहा स्थित भारत माता प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण कार्य का मंगलवार को प्रमुख समाजसेवी एवं भारत विकास परिषद के संरक्षक पूरन डाबर द्वारा नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया गया।
क्षेत्रीय पार्षद शरद चौहान ने बताया कि प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण नगर निगम द्वारा 10 लाख रुपए की लागत से कराया जा रहा है। परिसर की नई बाउंड्री  बनाई जाएगी। स्टील का मुख्य गेट और रेलिंग लगाई जाएगी। इसके अलावा अंदर के फर्श पर  ग्रेनाइट पत्थर लगाया जाएगा। इस मौके पर भारत माता समिति के अध्यक्ष डॉ हरिनारायण चतुर्वेदी, प्रांतीय संरक्षक डॉ कैलाश सारस्वत, विनय सिंघल, उमेश बंसल, डॉ अलका सेन,  शैलेंद्र कुमार, गजेंद्र सिंह तोमर, गोपेश्वर मंडल अध्यक्ष पार्षद डॉ अमित सिंह पटेल, पार्षद विक्रांत कुशवाहा, एम एम पाठक और राजा गोस्वामी मौजूद रहे।
____________________________________
लघु उद्योग भारती के क्षेत्रीय सम्मेलन में महत्वपूर्ण घोषणाएं
आगरा, 14 जनवरी। इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम लखनऊ में लघु उद्योग भारती द्वारा क्षेत्रीय सम्मेलन एवं उद्यमी महाधिवेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  बृजेश पाठक , कैबिनेट मंत्री एमएसएमई राकेश सचान, एमएसएमई के प्रमुख सचिव  आलोक कुमार, राजस्व परिषद के अध्यक्ष  अनिल कुमार ,लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष  घनश्याम ओझा , राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश थे।
कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री एवं लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष (राज्यमंत्री)  राकेश गर्ग ने उद्यमियों से संबंधित प्रमुख मुद्दों को शासन और प्रशासन के समक्ष प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उद्योग जगत की कई महत्वपूर्ण समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई।
राकेश गर्ग ने कहा कि कंपनियों के नाम पर होने वाली भूमि रजिस्ट्री में, अधिकृत प्रतिनिधि या निदेशक का नाम खतौनी में दर्ज किया जाता है। जब कंपनी द्वारा संपत्ति बेची जाती है, तो नामांतरण/दाखिल खारिज के दौरान संबंधित प्रतिनिधि या निदेशक के हस्ताक्षर की मांग की जाती है। यदि कंपनी के निदेशक बदल जाते हैं, तो उद्यमियों को इस प्रक्रिया में अनावश्यक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। राजस्व परिषद के अध्यक्ष  अनिल कुमार  ने इस समस्या की गंभीरता को समझते हुए मंच से ही घोषणा की कि आगामी एक सप्ताह के भीतर एक सर्कुलर जारी किया जाएगा।
सम्मेलन में बताया गया कि धारा 143 / धारा 80 के अंतर्गत कृषि भूमि का गैर-कृषि उपयोग में परिवर्तित करने की प्रक्रिया में 30 दिनों की समयसीमा निर्धारित की गई है। छोटे उद्योगों पर फायर एनओसी से जुड़े कठोर नियमों के कारण उत्पन्न कठिनाइयों का मुद्दा कार्यक्रम में प्रमुखता से उठाया गया। 
महाधिवेशन में लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता के नेतृत्व में जिले से बड़ी संख्या में उद्यमियों ने भाग लिया।
____________________________________
जीआरपी ने आगरा के तीन बच्चों को परिवारों से मिलवाया 
आगरा, 14 जनवरी। जीआरपी की ऑपरेशन मुस्कान टीम ने जिले के तीन बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया। इनमें दोनों बच्चे शाहगंज क्षेत्र और एक बच्चा नाई की मंडी क्षेत्र का रहने वाला है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जीआरपी की ऑपरेशन मुस्कान टीम द्वारा अलग-अलग सेंट्रल होम में जाकर वहां रह रहे बच्चों से पूछताछ की गई। बालगृहों में मिले गुमशुदा पांच बच्चों के परिवारीजनों को खोजकर बच्चों को उनके सुपुर्द किया गया। इन पांच बच्चों में से दो बच्चे दोस्त हैं। वे अपना घर बालगृह दिल्ली में मिले। पूछताछ में बताया कि हम घर से घूमने आए थे और भटक गए। बच्चों ने बताया कि वे शाहगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं। टीम द्वारा थाना से संपर्क कर जानकारी ली गई। पता चला कि दोनों के परिवारों ने मुकदमा पंजीकृत कराया हुआ है। दोनों बच्चों के परिवारों से संपर्क किया गया। दोनों बच्चों की फोटो मंगवाई गई। मिलान करने के बाद बच्चों को परिवारों के सुपुर्द किया गया।
मुस्कान टीम को दिल्ली में मिले तीसरे बच्चे ने पूछताछ में बताया कि वह थाना नई की मंडी का रहने वाला है। घर से भाग आया था। फिर भटक गया। थाने से संपर्क किया तो कोई जानकारी न मिल सकी। उसके बाद सी प्लान के माध्यम से मोबाइल नंबर प्राप्त कर बच्चे के बारे में जानकारी परिजनों को दी गई।
____________________________________
पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन आगरा दूत, गाइड कैनोपी पर सुधरेगी व्यवस्था, पर्यटन पुलिस करेगी मॉनिटरिंग
आगरा, 14 जनवरी। पर्यटन पुलिस ने ऑपरेशन आगरा दूत की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत, एसीपी ताज सुरक्षा और थाना प्रभारी पर्यटन ने शिल्पग्राम गाइड कैनोपी में गाइडों के साथ बैठक की और उनकी समस्याएं जानीं।
बैठक में यूपीटी, डीओटी और लोकल गाइडों के बीच आपसी समन्वय कैसे स्थापित किया जाए और पर्यटकों को बेहतर सुविधा कैसे प्रदान की जाए, इस पर चर्चा हुई। इसके अलावा, कैनोपी का आंतरिक प्रबंधन सुदृढ़ करने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है।
पर्यटन पुलिस ने सभी गाइडों को अवैध गतिविधियों और लपकागिरी से दूर रहने के निर्देश दिए हैं। यह कदम आगरा में पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments