सनसनीखेज: वृंदावन के इस्कॉन मंदिर का कर्मचारी करोड़ों रुपये का दान लेकर फरार
आगरा, 05 जनवरी। पड़ोसी जनपद मथुरा के वृंदावन में स्थित इस्कॉन मंंदिर का एक कर्मचारी करोड़ों रुपये का दान लेकर फरार हो गया है। मंदिर प्रशासन की ओर से थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, वृंदावन इस्कॉन मंदिर में मुरलीधर दास नामक कर्मचारी सदस्यता विभाग में है। आरोप है कि मुरलीधर को मंदिर की एकाउंट शाखा से 32 रसीद बुक दी गई थीं। इनका इस्तेमाल करते हुए उसने करोड़ों रुपये की धनराशि अपने पास जमा कर ली लेकिन मंदिर के खाते में जमा नहीं कराई, जब मंदिर प्रशासन ने उससे संपर्क किया तो वह जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
मंदिर प्रबंधन के विश्वनाम दास ने इस मामले में एसएसपी शैलेश कुमार पांडे को शिकायती पत्र दिया। एसएसपी के आदेश के बाद मुरलीधर दास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस मुरलीधर की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। दान की कुल कितनी धनराशि का गबन किया गया है, यह मुरलीधर को पकड़ने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments