Agra News: खबरें आगरा की......
आगरा, 10 जनवरी। केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी जिलों के लिए डीएलसीएमसी बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता भारतीय रिजर्व बैंक, कानपुर के मैनेजर (इश्यू सेक्शन) विशाल राजावत और सहायक प्रबंधक विजय ने की।
इस बैठक में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, निजी बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और सहकारी बैंकों के 47 प्रतिभागियों ने भाग लिया। नोट विनिमय और सिक्का विनिमय मेला भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर आरबीआई के अधिकारी विशाल, विजय, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अविनाश और अधिकारी अंकित सहगल ने सिक्का वितरण वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया।
________________________________________
आगरा, 10 जनवरी। फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भारत रत्न दिए जाने का मांग पत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के माध्यम से भेजा।
मांग पत्र में स्वर्गीय मनमोहन सिंह की खूबियों की चर्चा करते हुए कहा गया कि ऐसे ईमानदार, महान अर्थशास्त्री, सादगी की प्रतिमूर्ति, बहुमुखी प्रतिभावान व्यक्तित्व को "भारत रत्न" देकर सम्मानित किया जाए। मांगपत्र सौंपने में राजेश खुराना (जिलाध्यक्ष), ब्रजेश पंडित (महामंत्री), धर्मवीर कौशिक (संगठन मंत्री), प्रेम शर्मा, गौरव जैन (मंत्री) शामिल रहे।
________________________________________
आगरा, 10 जनवरी। बिचपुरी रोड पर स्थित जीडी गोयनका स्कूल परिसर में द्विदिवसीय ताज साहित्य उत्सव 11और 12 जनवरी को आयोजित किया गया है। संयोजक कवि पवन आगरी ने बताया कि इस साहित्य उत्सव में फिल्म अभिनेता अन्नू कपूर को उनकी उपलब्धियों के लिए एक लाख रुपये के गोयनका साहित्य अकादमी अवार्ड 2025 से भी नवाजा जायेगा। यह सम्मान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान, कौशल विकास मंत्रालय के प्रमुख सचिव डा हरिओम, मंडलायुक्त आईएएस ऋतु माहेश्वरी और अकादमी के मुख्य संरक्षक संजय अग्रवाल द्वारा प्रदान किया जाएगा।
पहले दिन गीत ग़ज़ल का कारवां नामक सत्र में सुप्रसिद्ध कवि मदन मोहन समर, अंतर्राष्ट्रीय शायरा सपना मूलचंदानी, साहित्यकार मालविका हरिओम, गीतकार बलराम श्रीवास्तव, शायरा सिया सचदेव और गीतकार डॉ राजीव राज मुख्य आकर्षण होंगे। ओपन सत्र हंसना जरूरी है में लाफ्टर चैंपियन सुरेश अलबेला, लाफ्टर फेम हेमंत पांडेय, अंतर्राष्ट्रीय कवि डॉ कुमार मनोज, टीवी व्यंग्यकार सुनील साहिल, फिल्म अभिनेत्री बलजीत कौर, हास्य कवयित्री ममता शर्मा, हास्य कवि पवन आगरी और टीवी स्टार अवनीश त्रिपाठी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
________________________________________
आगरा, 10 जनवरी। प्रयागराज महाकुंभ में लगने जा रहे शिविर के लिए बाबा मनःकामेश्वर नाथ के डोले ने शुक्रवार को शहर से प्रस्थान किया।
मंदिर महंत योगेश पुरी ने श्रीमनः कामेश्वर नाथ बाबा की आरती उतार कर डोले को प्रस्थान करवाया। दरेसी, सुभाष बाजार, जौहरी बाजार, छत्ता बाजार होते हुए बाबा का डोला प्रयागराज के लिए प्रस्थान कर गया। आगरा से करीब 50 वाहन श्रद्धालुओं को लेकर साथ गए। मठ प्रशासक हरिहर पुरी का कहना है कि महाकुंभ में श्रीमनः कामेश्वर मंदिर मठ का शिविर संगम स्थल प्लाट नंबर 50, सेक्टर 9 में लगा है। शिविर में 50 बिस्तर की डोरमेट्री होगी। शिविर में दो समय का भाेजन एवं नाश्ता निःशुल्क रहेगा।
________________________________________
आगरा, 10 जनवरी। पुत्रदा एकादशी पर खाटू श्याम मंदिर, जीवनी मंडी पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्कैनर क्यूआर कोड की सुविधा शुरू की गई। इस नवीन सुविधा के माध्यम से भक्तजन मंदिर से जुड़ी जानकारी, दान प्रक्रिया और अन्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल, हेमेंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, कृष्णा पंडित, पायल मलिक आदि उपस्थित रहे।
________________________________________
गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व 12 को
आगरा, 10 जनवरी। सिख धर्म के दसवें गुरु सरबंस दानी गुरु गोविन्द सिंह का प्रकाश पर्व 12 जनवरी को मनाया जाएगा। यह पर्व केन्द्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान की ओर से सुबह 7.30 बजे से अपरान्ह 2.30 बजे तक गुरुद्वारा माईथान में मनाया जायेगा ।
प्रधान कंवलदीप सिंह व हेड ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने बताया कि इस अवसर पर कीर्तन और कथा से संगत को निहाल किया जाएगा और नगर कीर्तन के सहयोगियों का सम्मान किया जाएगा।
________________________________________
आगरा, 10 जनवरी। थाना कमलानगर पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा है। इनके पास से चोरी की चार बाइक बरामद हुईं।
एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने मीडिया को बताया कि थाना कमला नगर पर 31 दिसंबर को बाइक चोरी की शिकायत आई थी। पीड़ित ने बताया कि घर के बाहर से कोई स्पलेंडर बाइक चोरी कर ले गया। इसके बाद एक जनवरी को भी बाइक चोरी की तहरीर प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि विगत नौ जनवरी की रात पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। इन पर जो बाइक थी, वो चोरी की थी। पूछताछ में इन्होंने बाइक चोरी करने की बात को स्वीकारा। आरोपी संजू कुशवाहा और बलवीर सिंह की निशादेही पर तीन अन्य चोरी की गई मोटरसाइकिल को खंडहर पड़े मकान के अंदर पुलिस ने बरामद की। दोनों आरोपी धौलपुर के मनिया के रहने वाले हैं।
________________________________________
योगा जजेस ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेंगे
आगरा, 10 जनवरी। योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ रीनेश मित्तल और सचिव रोहन सिंह के अनुसार उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा साकारपुर, राजाबपुर (अमरोहा) में जजेस ट्रेनिंग प्रोग्राम 11से 14 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य योगासन के क्षेत्र में जजों के कौशल और ज्ञान को बढ़ाना है। आगरा से चार प्रतिनिधि मीनू वर्मा, टीना नागवानी, यशपाल सिंह बघेल, माधवी बघेल भाग लेंगे।
________________________________________
आगरा,10 जनवरी। जिलेभर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहचान और उपचार के लिए 100 दिवसीय सघन जागरूकता अभियान की शुरुआत 31 दिसंबर से की जा चुकी है, ये अभियान 24 मार्च तक चलेगा। इसी क्रम में शुक्रवार को कैंप कार्यालय से जिलाधिकारी अरविन्द मल्लपा बंगारी (आईएएस) ने टीबी जागरूकता के लिए निक्षय वाहन की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य लोगों को टीबी के लक्षणों, बचाव और उपचार के प्रति जागरूक करना है। निक्षय वाहन एक मोबाइल यूनिट के रूप में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेगा और उन्हें टीबी के बारे में जानकारी प्रदान करेगा ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव द्वारा अपने संबोधन में टीबी हारेगा देश जीतेगा से शुरुआत करते हुए कहा कि सभी लोग 100 दिवसीय सघन जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाए ताकि आने वाले समय में आपके शहर व गांव सहित ग्राम पंचायत को टीबी जैसी बीमारी से मुक्त किया जा सके। निक्षय वाहन के माध्यम से टीबी की रोकथाम के लिए घर-घर तक जागरूकता के संदेश दिए जाएंगे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments