कक्षा एक से 12 तक के विद्यालयों में अवकाश बढ़ा

आगरा, 08 जनवरी। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए 12वीं कक्षा तक के स्कूलों का अवकाश फिर बढ़ा दिया है। सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक और सभी सरकारी व निजी विद्यालय अब 11 जनवरी तक बंद रहेंगे। 12 जनवरी का रविवार है। 
आदेश में कहा गया है कि स्कूल अपने अनुसार ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकेंगे। वहीं शिक्षक स्कूल प्रबंधन के निर्देशानुसार कार्य कर सकेंगे। उल्लंघन करने पर स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इससे पूर्व सभी विद्यालयों में नौ जनवरी तक का अवकाश घोषित किया गया था। 
इधर, सर्दी के सितम में कोई कमी नहीं आई है। हालांकि बुधवार को दिनभर तेज धूप खिली रही, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में आंशिक वृद्धि हुई। लेकिन शाम होते ही सर्दी ने फिर जोर पकड़ लिया। सर्द हवा से गलन और बढ़ गई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार को घना कोहरा छा सकता है। सर्दी का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। ग्यारह जनवरी को बारिश के आसार बन रहे हैं।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments