पैरवी लाई रंग: दक्षिण अफ्रीका में बंधक अभिषेक लौटा स्वदेश
आगरा, 02 जनवरी। जिला प्रशासन और विधायक की पैरवी आखिर रंग लाई। दक्षिण अफ्रीका में कंपनी मालिक द्वारा कथित तौर पर पर बंधक स्थानीय निवासी युवक गुरुवार को स्वदेश लौट आया। युवक अभिषेक शर्मा को उसके परिजनों द्वारा दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रिसीव किया गया। रात तक उसके ताजनगरी पहुंचने की संभावना है।
ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी आलोक शर्मा ने बेटे अभिषेक को वापस लाने के लिए पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर प्रार्थना पत्र दिया था। विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह से भी मुलाकात की थी। प्रशासन और विधायक की पैरवी के चलते गुरुवार को अभिषेक वापस आ गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर उसे लेने के पिता और बड़े भाई पहुंचे। बेटे को वापस देखकर पिता की आंखों से आंसू थे।
आलोक शर्मा का छोटा बेटा अभिषेक शर्मा करीब छह माह पहले अपने परिचित के माध्यम से दक्षिण अफ्रीका की एक फैक्ट्री में जॉब करने गया था। वहां कंपनी के मालिक प्रदीप गजवानी ने उसे अच्छे वेतन और रहने-खाने की सुविधा देने की बात कही थी। परिजनों का आरोप था कि जब बेटा वहां पहुंच गया तो कंपनी मालिक ने उसका पासपोर्ट छीन लिया। छह माह से उसको वेतन भी नहीं दिया, पंद्रह दिन पहले केवल 30 हजार रुपये दिये गए। कंपनी मालिक की ओर से बेटे के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। पिछली 16 दिसंबर को बेटे ने किसी तरह वीडियो कॉल कर अपने साथ हो रही ज्यादती के बारे में बताया। उसने कहा कि वह अपने देश वापस आना चाहता है, लेकिन मालिक उसे आने नहीं दे रहा। घरवालों ने मालिक से बात की तो उसने पांच लाख रुपये भेजने पर ही बेटे का पासपोर्ट देने की शर्त रखी थी।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments