फिर पेश नहीं हुईं कंगना, अब नौ को आदेश

आगरा, 02 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से भारतीय जनता पार्टी की सांसद और जानी मानी फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट गुरुवार को भी यहां एमपी एमएलए अदालत में पेश नहीं हुईं। उनके वकील भी पक्ष रखने के लिए नहीं पहुंचे। कोर्ट में बहस पूरी हुई।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, एडवोकेट और वादी रमाशंकर शर्मा ने कोर्ट में कहा- तीन बार नोटिस मिलने के बाद भी कंगना रनोट कोर्ट में पेश नहीं हुई हैं। उनकी तरफ से उनके वकील भी नहीं पहुंचे। इस पर कोर्ट ने आदेश दिया कि 09 जनवरी को कंगना को कोर्ट में तलब किया जाए। अदालत नौ जनवरी को फैसला सुनाएगी।
राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट रमा शंकर शर्मा ने कंगना के खिलाफ आगरा की स्पेशल एमपी एमएलए अदालत में विगत 11 सितंबर को वाद दायर किया था।
कंगना रनोट को सबसे पहले 28 नवंबर को कोर्ट में आना था। कंगना कोर्ट नहीं आई और न ही उनके वकील पहुंचे। 12 नवंबर को कोर्ट ने वादी अधिवक्ता का पक्ष सुनने के बाद कंगना रनोट को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस भेजा था। 19 नवंबर को कंगना को नोटिस रिसीव हो गया। 28 नवंबर को कंगना को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन नहीं हुई। फिर नोटिस दिया गया। इसके बाद 13 दिसंबर को सुनवाई में भी कंगना नहीं पहुंची, फिर नोटिस दिया गया। जिसमें दो जनवरी की तिथि नियत की गई थी।
कंगना पर आरोप है कि उन्होंने कहा था- किसान आंदोलन के समय रेप-मर्डर हुए। बिल वापसी न होती तो प्लानिंग लंबी थी। इसके बाद उनके खिलाफ आगरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा ने कोर्ट में 11 सितंबर को याचिका दाखिल की थी। शर्मा का कहना है कि कंगना ने धरने पर बैठे लाखों किसानों पर अभद्र टिप्पणी की। उन पर राष्ट्रद्रोह का केस लगना चाहिए।
_____________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments