Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 02 जनवरी। मण्डलायुक्त ऋतु माहेश्वरी की अध्यक्षता में गुरुवार को लघु सभागार में उद्यान विकास समिति की बैठक हुई। उद्यान विभाग द्वारा फरवरी माह में प्रस्तावित दो दिवसीय मण्डलीय फल-शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन 22-23 फरवरी को ताज व्यू गार्डन स्थल पर आयोजन कराना सुनिश्चित किया गया। इस बार भी प्रदर्शनी में शहर की प्रमुख व पंजीकृत सोसाइटियों, निजी कॉलोनी और बागवानी के शौकीन लोगों के शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा जिसमें उन्हें अपने यहां एक पार्क को गोद लेकर उसे सुविकसित करना होगा। सबसे सुंदर एवं विकसित पार्क का चयन होने पर संबंधित सोसाइटी या कॉलोनी या प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जाएगा।
बैठक में महाकुंभ की थीम पर पुष्प प्रदर्शनी की सजावट करने का निर्णय लिया गया। आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था, जन सुविधाएं, पार्किंग आदि पर भी चर्चा की गयी। लोगों के जलपान हेतु इस बार चाय/काॅफी से लेकर विभिन्न प्रकार के व्यजंनों और फास्ट फूड की स्टालें भी लगायीं जाएंगी।
बैठक में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, अपर नगरायुक्त सुरेंद्र यादव, उपनिदेशक उद्यान डॉ. धर्मपाल यादव, राजकीय उद्यान अधीक्षक रजनीश पांडेय, जिला उद्यान अधिकारी अनीता सिंह, के सी जैन, डी पी सिंह आदि उपस्थित रहे।
_____________________________________
आगरा , 02 जनवरी। मुफीद एवं इंटर कॉलेज में 7 से 9 जनवरी तक आयोजित होने वाले प्रादेशिक शिक्षक सम्मेलन के लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है। कार्यक्रम के संयोजक मुकेश शर्मा ने बताया कि पंडाल और मंच का काम तेज गति से चल रहा है। मैदान की साफ सफाई व भोजन व्यवस्था की टीम अपनी कार्य को अंजाम दे रही है। मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। विशिष्ट अतिथि सांसद एसपी सिंह बघेल होंगे।
_____________________________________
आगरा, 02 जनवरी। रोशन विहार कॉलोनी महर्षिपुरम स्थित श्री महालक्ष्मी दुर्गा मंदिर एवं साईं बाबा मंदिर पार्क में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में गुरुवार को ध्रुव कथा व अश्वत्थामा की कथा का भक्तजनों ने लाभ लिया।
मुख्य यजमान प्रमोद शर्मा व आशा शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को कृष्ण जन्म की लीला का वर्णन किया जाएगा।
मीडिया प्रभारी बलदेव भटनागर, अनुज शर्मा के अनुसार पूजा नूपुर, शालिनी, शालिनी, बंसल गुड़िया, आभा अंजना भावना, रश्मि, राधा, मित्तल आंटी अलका, कविता, वंशिका आभा, पूर्णिमा के साथ ही महेश गोयल गोयल, लवानिया, दिनेश श्रीवास्तव, विक्की, हेमंत शर्मा, ललित शर्मा, डी एन दुबे, संजय शर्मा, पंकज शर्मा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु जनों ने कथा का श्रवण किया।
_____________________________________
आगरा, 02 जनवरी। नव वर्ष के उपलक्ष में श्री चिंता हरण मंदिर जयपुर हाउस पर संकीर्तन का आयोजन किया गया महिला मंडली ने मधुर भजन प्रस्तुत कर सभा बांध दिया। भक्तों ने जमकर नृत्य किया। फिरोजाबाद वैष्णो धाम मंदिर से पधारे सुरेश कन्हैयानी व अन्य सदस्यों ने मंगलमय परिवार के सदस्यों व पदाधिकारियों का स्वागत किया।
_____________________________________
आगरा, 02 जनवरी। सरबंस दानी दशम पिता गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश परब से पूर्व पांच जनवरी को नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से निकलने वाले इस नगर कीर्तन के मुख्य आकर्षणों में से एक गुरुद्वारा गुरु का ताल का रंजीत अखाड़ा होता है। रंजीत अखाड़े के वीर प्राचीन सिख मार्शल आर्ट गतका का शानदार प्रदर्शन इस नगर कीर्तन में करते हैं, जिसके लिए इन दोनों गुरुद्वारा गुरु का ताल में इस प्राचीन युद्ध कला का अभ्यास चरम पर है ।गुरुवार को मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह की निगरानी में पांच वर्ष की उम्र से लेकर 18 वर्ष तक के विद्यार्थियों ने युद्ध कला का शानदार प्रदर्शन किया। बालकों के साथ-साथ छोटी-छोटी बालिकाएं भी प्रशिक्षण ले रही हैं।
मीडिया प्रभारी जसबीर सिंह ने गतके में मुख्य रूप से तलवार, ढाल, दो धारी तलवार, कटार ,खंजर, भाला, बरछा , खुखरी ,नेजा, गोला, कांटेदार गोला ,चक्र ,10 फुटी तलवार का मुख्य रूप से इस्तेमाल किया जाता है।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments