दिवंगत डॉक्टर के घर से साठ लाख की चोरी

आगरा, 02 जनवरी। फतेहपुरसीकरी कस्बे के मुख्य बाजार में पुलिस चौकी के पास स्थित एक डॉक्टर के घर से चोर लगभग साठ लाख रुपये से ज्यादा के गहने और नकदी चोरी कर ले गए। चोरी गए सामान में चालीस तोला सोने और बारह किलो चांदी के गहने तथा दस लाख रुपये नकद शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, बुलंद दरवाजे के नीचे हमाम वाले रास्ते पर लगे दरवाजे का कांच तोड़कर चोरों ने विगत रात्रि दिवंगत डॉ. वीरी सिंह का मकान में प्रवेश किया और अलमारी तथा बक्सों में रखे सोने और चांदी के जेवरात और नकदी पार कर दी। बता दें कि स्व. डा. वीरी सिंह कस्बे के प्रसिद्ध डॉक्टर थे। उनके दो पुत्र विदेश में रहते हैं जबकि एक पुत्र खिड़की आगा में रहते हैं। 
इस मकान में दिवंगत डॉ. वीरी सिंह की पत्नी लीलावती तथा पुत्र देवेंद्र सिंह चौधरी निवास करते हैं। सुबह देवेंद्र चौधरी के अनुसार वे जागे तो देखा कि एक कमरे में सामान अस्त-व्यस्त है। मां लीलावती दूसरे कमरे में सो रहीं थीं। देवेंद्र के अनुसार लगभग 40 तोला सोना तथा 10 से 12 किलोग्राम चांदी के आभूषण चोर ले गए। दस लाख की नकदी भी चोर ले उड़े। देवेंद्र सिंह चौधरी ने थाना पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कराए। डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
________________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments