बीएसए दफ्तर का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
आगरा, 02 जनवरी। बेसिक शिक्षा विभाग के लिपिक हर्ष शुक्ला को गुरुवार की रात एंटी करप्शन की टीम ने स्कूल की मान्यता के लिए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, हर्ष शुक्ला स्कूल प्रबंधक अरविंद सिंह से स्कूल की मान्यता देने के बदले पचास हजार रुपये मांग रहा था। अरविंद सिंह ने यह शिकायत एंटी करप्शन विभाग में की थी। विभाग ने टीम गठित कर रिश्वतखोर बाबू को जाल में लेने की योजना बनाई।
योजना के अनुसार ही अरविंद सिंह बाबू के बुलाने पर रुपये लेकर गए। रात करीब 9.30 बजे अरविंद पैसे लेकर हर्ष के पास पहुंचा। उसने कार के अंदर हर्ष को पैसे थमाए। पैसे हाथ में लेते ही एंटी करप्शन टीम ने हर्ष को गिरफ्तार कर लिया। टीम हर्ष को थाने ले गई, जहां से उसे शुक्रवार को मेरठ ले जाया जाएगा। इसकी जानकारी जैसे ही अन्य कर्मचारियों को मिली तो उनमें खलबली मच गई।
__________________________
Post a Comment
0 Comments