प्रदेशीय महिला क्रिकेट टीमों में आगरा की आठ खिलाड़ी

आगरा, 02 जनवरी। जिले की आठ महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने सत्र 2024-25 के लिए प्रदेशीय टीमों में शामिल होने का गौरव हासिल किया है। इनमें तीन खिलाड़ी अंडर 23 आयु वर्ग की टीम में और पांच खिलाड़ी अंडर 19 आयु वर्ग की टीम में चुनी गई हैं। 
कानपुर में सम्पन्न हुए ट्रायल्स में अंडर 23 गर्ल्स की टीम में दिशा सिंह, अलमास भारद्वाज और संपदा दीक्षित का चयन हुआ। अंडर 19 गर्ल्स की टीम में भारती सिंह, सानवी भाटिया,  सुप्रिया एरेला, अंशिका चौधरी और रामा कुशवाह का चयन हुआ। यह जानकारी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशन ने दी।
______________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments