मकर संक्रांति पर शहरभर में हुए भंडारे, खिचड़ी महोत्सव, यमुना किनारे खूब उड़ी पतंगें

आगरा, 14 जनवरी। मकर संक्रांति पर शहर भर में अनेक आयोजन हुए। यमुना किनारे यमुना आरती स्थल पर 11वें पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया। शहर भर में जगह-जगह खिचड़ी के भंडारे हुए। संस्थाओं, सोसाइटियों और मंदिरों के बाहर खिचड़ी भोज के स्टॉल लगाए गए थे। लोगों ने जरूरतमंदों को दान आदि दिए।
रिवर कनेक्ट अभियान द्वारा आयोजित पतंग महोत्सव में सैंकड़ों लोगों ने यमुना को साफ रखने के संकल्प के साथ पतंगें उड़ाईं। महोत्सव में आए लोगों ने यमुना नदी को बचाने का संकल्प लिया। कोई अपने परिवार के साथ आया तो कोई अपने दोस्तों के साथ। पुरुषों, बच्चों और महिलाओं ने भी पतंगें उड़ाईं। यमुना आरती स्थल पर कुछ दूरी तक सिर्फ पतंगें दिखाई दे रही थीं। सेल्फी बूथ पर फोटो खिंचवाईं। पतंग महोत्सव में नगर निगम का सहयोग रहा। पूरे कार्यक्रम को साफ करने के साथ ही वेट और ड्राई वेस्टेज का संदेश देने के लिए गुब्बारे भी उड़ाए गए। 
पंचवटी कॉलोनी के बाहर भंडारा 
पंचवटी परिवार द्वारा मकर संक्रांति पर पंचवटी कॉलोनी ताज नगरी 100 फुटा रोड पर हजारों राहगीरों के लिए विशेष भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें खिचड़ी, गुड़, चाय, बिस्किट, पूरी सब्जी दी गई।
माथुर चतुर्वेदी सभा सामूहिक खिचड़ी भोज
आगरा। श्री माथुर चतुर्वेदी सभा के तत्वावधान में महिला प्रकोष्ठ ने समाज का "सामूहिक खिचड़ी भोज " कार्यक्रम आयोजित किया। 
इस आयोजन का उद्देश्य सभा द्वारा स्थापित " चिकित्सा कोष " में लोगों को अंशदान के लिए प्रेरित करना था, और संपूर्ण समाज ने दिल खोल कर इस कोष में अपना अंशदान दिया। नव युवकों एवं बच्चों को समाज से जोड़ने के लिए उनके लिए अनेक प्रकार के खेलों का भी आयोजन किया गया और विजयी प्रतियोगियों को सभा के सौजन्य से पुरस्कृत किया गया। समाज के उपस्थित पुरुषों एवं मातृशक्तियों के मध्य अंताक्षरी का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। 
सभा के अध्यक्ष हरेश ने आभार प्रकट किया एवं घोषणा की कि निकट भविष्य में सभा द्वारा विवाह योग्य युवक एवं युवतियों का एक परिचय सम्मेलन कराने का भी प्रयास है। कार्यक्रम में कार्यकारिणी सदस्यों के अलावा सुमंत, अखिलेश, अनिल, अरुण, हेमेंद्र, ललित, अपर्णा, अनुपम, सुजाता, अनुपमा, पल्लवी, पूनम, रुपाली, अमिता, बीना, अंजु आदि की उपस्थिति रही।
डी.ई.आई. में हुए सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम
आगरा। डीईआई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। कार्यक्रम में संस्थान के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों ने स्वच्छता, जागरूकता और सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग को प्रस्तुतियां दी। दो दिनों के कार्यक्रम में संस्थान के छात्र-छात्राओं नें प्रातकालीन सत्र में संस्थान एवं आस-पास के क्षेत्र में सघन स्वच्छता कार्यक्रम चलाया। सायं कालीन सत्र में संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने संस्थान के स्टेडियम में लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के अवसर पर एक विशेष सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रमों में संस्थान के शिक्षक एवं शिक्षेणत्तर कर्मचारियों आदि का सहयोग सराहनीय रहा। इनके साथ साथ डॉ. जे.के.अरोड़ा, राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. सुनेश्वर प्रसाद, आदि के निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हुए। कार्यक्रम संयोजक डॉ  अशोक जांगिड़ ने आभार जताया।
श्रीप्रेमनिधि मंदिर में ठाकुरजी ने उड़ाई पतंग 
आगरा। नाई की मंडी स्थित श्रीप्रेमनिधि मंदिर में मकर संक्रांति पर्व मनाया गया। सूर्य देव के उत्तरायण प्रवेश के स्वागत पर्व के रूप मकर संक्रांति मनाते हुए मुख्य सेवायत हरिमोहन गोस्वामी ने ठाकुर श्याम बिहारी जी के समक्ष पतंग धरायी। राज भाेग में विभिन्न व्यंजनों के साथ तिल के लड्डुओं का भोग अर्पित हुआ। 
मंदिर परिसर को रंग बिरंगी पतंगों से सजाया गया। सांझ ढले गौधूली बेला में ठाकुर जी को विभिन्न पदाें से रिझाया गया, जिसमें विशेष कर पतंग उड़ाने के पद सम्मलित थे। इस अवसर पर व्यवस्थाएं सुनीत गोस्वामी, दिनेश पचौरी, आशीष पचौरी, अमित शर्मा आदि ने संभालीं।  
प्रसाद वितरण के बाद सफाई भी की हिन्दू महासभा ने 
आगरा। अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा पुरानी मंडी चौराहा ताजगंज पर मंडल अध्यक्ष मनीष पंडित के नेतृत्व में खिचड़ी गजक मगोड़े एवं चाय का प्रसाद वितरण किया गया। हजारों भक्तों ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर प्रसाद ग्रहण किया एवं ताजमहल घूमने आये विदेश सैलानियों ने भी प्रसाद ग्रहण किया।
प्रसाद वितरण के बाद अखिल भारत हिन्दू महासभा के समस्त पदाधिकारीयों ने एवं कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद ग्रहण करने के बाद दौने एवं चाय के गिलासों को इधर-उधर गिरा दिया गया था और गंदगी भी हो गई जिससे आने वाले विदेशी सैलानियों के सामने आगरा की छवि गलत नहीं जाए इस उद्देश्य से ताज़महल के सामने सफाई की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सौरभ शर्मा एवं मीरा राठौर, राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट, प्रदेश अध्यक्ष युवा बृजेश भदोरिया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
______________________________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments