एक शिक्षक जीवन पर्यन्त शिक्षक रहता है- बघेल || उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के 57वें अधिवेशन में दूसरे दिन भी दिखा उत्साह

आगरा, 08 जनवरी। यहां मुफीद-ए-आम इटर कालेज में चल रहे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के 57वें अधिवेशन के दूसरे दिन भी प्रदेश भर से आये माध्यमिक शिक्षकों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। 
द्वितीय दिवस की शुरुआत की केदारनाथ सेक्सरिया कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई। रामस्वरुप और चन्द्रा बालिका कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं की प्रस्तुति को भी सराहा गया। तदोपरांत अधिवेशन में अध्यक्षीय उद्बोधन दिया गया। जिसमें उन्होने सेवा सुरक्षा, पुरानी पेंशन, स्थानतरण संबधी समस्याये, अर्जित अवकाश तथा विभागीय भ्रष्टाचार के मुददे उठाते हुए कहा कि शिक्षक एकता ही शिक्षक समस्याओं के समाधान का मूल मंत्र है।
द्वितीय सत्र में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ध्रुव कुमार त्रिपाठी सदस्य विधान परिषद, प्रमोद कुमार मित्र, महामंत्री नरेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद यादव, प्रांतीय कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा आदि ने सत्रह प्रस्ताव प्रस्तुत किये। 
समापन सत्र में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने कहा कि मैं आपकी मांगों से निजी तौर पर सहमत हॅू तथा मुख्यमंत्री तक अवश्य पहुंचाऊंगा। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक जीवन पर्यन्त शिक्षक रहता है और समाज में उसका सम्मान भी सदैव बना रहता है।
समापन सत्र में मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा और जिला विद्यालय निरीक्षक-द्वितीय की उपस्थिती महत्वपूर्ण रही। सम्मेलन के संयोजक एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने प्रदेश की संगठनात्मक समीक्षा प्रस्तुत की। मुकेश शर्मा ने विभिन्न व्यवस्थाओं में लगे सभी शिक्षकों की सराहना की। मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष भीष्मभ्रद लवानिया, मंडलीय मंत्री अजय शर्मा, जिलाध्यक्ष डॉ विशाल आनन्द, जिलामंत्री प्रवीन शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, डा अनिल वशिष्ठ, प्रभात समाधिया, डॉ तरुण शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, सौरभ गुप्ता, रीनेश मित्तल, संदीप परिहार, सुधीर जैन, प्रंशात शर्मा, मौ परवेज, प्रशांत पाठक, अरुणकांत लवानियां, रागिनी शर्मा, पायल जैन, विदुषी, कुमुद ग्रोवर, श्रीमती नीलम, राकेश सारस्वत, श्रीराम शर्मा, अर्चना यादव आदि ने विभिन्न व्यवस्थाओं को संभाला।
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments