Agra News: खबरें आगरा की......
आगरा, 08 जनवरी। हरियाणा की फतेहाबाद जिले के गांव ठूइंया में चौ. पृथ्वी सिंह वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय जूनियर महिला
खो-खो प्रतियोगिता में आगरा की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
आगरा एमेच्योर खो-खो संघ के सचिव पवन सिंह के अनुसार, आगरा ने पहले मुकाबले में गाजियाबाद को 10-5 व पारी के अंतर से हराया। प्री क्वार्टर मुकाबले में बीएचयू बनारस को 6-3 व एक पारी के अंतर से और क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डीसीएम हिसार को 10-4 व पारी के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
आगरा ने सेमीफाइनल मुकाबले में कैथल को 10-8 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन फाइनल में आगरा को सीकर (राजस्थान) की टीम से हार का सामना करना पड़ा। सीकर की टीम ने आगरा को 13-11 के स्कोर से हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की।
विजेता टीम को ₹41000 नगद व ट्रॉफी उपविजेता टीम को ₹21000 नगद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।टीम के प्रदर्शन पर कोच मोहित यादव, संघ के अध्यक्ष डॉक्टर गिरधर शर्मा, उपाध्यक्ष केपी सिंह ,एन के बिंदु , सुनील गौतम, दिनेश कुमार सक्सेना, अरविंदर कौर , विनीत कुमार, ललित पाराशर समेत अनेक लोगों ने बधाई दी।
____________________________________
आगरा, 08 जनवरी। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी की अध्यक्षता में संचालित आकांक्षा समिति द्वारा महिलाओं के स्वालंबन तथा स्वरोजगार हेतु "द स्पाइस हाउस, मसाला मठरी केंद्र (एमएमके) का लोकार्पण बुधवार को किया गया। भागीरथी देवी मार्ग, निकट डॉ. आंबेडकर यूनिवर्सिटी खंदारी कैंपस स्थित इस केंद्र का उद्घाटन मंडलायुक्त माहेश्वरी व विशिष्ट अतिथि तथा उपाध्यक्ष आकांक्षा समिति विनीता पाटिल बंगारी ने फीता काट कर किया।
मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने इस मसाला मठरी केंद्र का अवलोकन किया। उन्होंने उत्पाद भी खरीदे। उपाध्यक्ष आकांक्षा समिति विनीता पाटिल ने मसाला मठरी केंद्र की अल्प अवधि में कार्य योजना, स्थापना तथा संचालन को मूर्तिरूप देने पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यहां उत्पादन, मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूटर, पैकेजिंग सभी कार्य संपन्न होगा। जिससे महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे तथा इसके प्रॉफिट को बच्चों, बालिकाओं तथा महिलाओं के कल्याण हेतु लगाया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, सचिव आकांक्षा समिति सुभाषिनी पालीवाल, रीना खंडेलवाल, दीपा रावत, आशु मित्तल, अपर्णा आदि मौजूद रहीं।
____________________________________
आगरा, 08 जनवरी। सद्गुरु सेवक शिष्य भक्त मंडल द्वारा
श्री बुर्जी वाले हनुमान मंदिर प्रताप नगर में आयोजित भागवत कथा महोत्सव के अंतर्गत गुरुदेव श्री चैतन्य हरि चरत जी महाराज ने द्वितीय दिवस की कथा सुनाते हुए कहा कि जीवन में अच्छाइयों को धारण करना ही धर्म कहलाता है।
उन्होंने कहा कि बिना भक्ति के अकेला ज्ञान अहंकार और वाद विवाद को जन्म देता है भक्ति के द्वारा इंसान के जीवन में सरलता व शांति की अनुभूति होती है। भगवान वेदव्यास जी को सत्रह पुराणों की रचना करके भी शांति नहीं मिली तब भागवत पुराण की रचना करके परम शांति का अनुभव हुआ।
भागवत कथा में परीक्षित जन्म सृष्टि की रचना के प्रसंग के साथ श्री नरसिंह अवतार के उत्सव की सुंदर झांकी के दर्शन करके सभी भक्तजन आनंदित हो उठे। मनोज सिंघल,मनीष अग्रवाल, मनोज गोयल ,राजकुमार अग्रवाल,राकेश मित्तल,प्रमोद सिंघल, कृष्ण मुरारी सिंघल,अनूप अग्रवाल, राहुल गुप्ता,सौरव गुप्ता,गुंजन सिंघल, अमिता अग्रवाल,पूनम अग्रवाल, मधु अग्रवाल, रिचा गोयल उपस्थित रहे।
____________________________________
आगरा, 08 जनवरी। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय परिसर में 11 जनवरी को जनप्रतिनिधियों तथा डीवीवीएनएल व टोरेंट पावर लि० के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में प्रातः 11 बजे विद्युत सेवा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों से सम्बन्धित यथा त्रुटिपूर्ण विद्युत बिल, मीटर रीडिंग, विद्युत संयोजन आदि विभिन्न समस्याओं के साथ साथ बकाया विद्युत बिल पर ओटीएस योजना के अंतर्गत समाधान व निराकरण भी किया जायेगा।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments