Agra News-2: खबरें आगरा की-2......

बाराखंभा रेलवे फाटक के निकट चलती कार में लगी आग 
आगरा, 08 जनवरी। शाहगंज थाना क्षेत्र में बाराखंभा रेलवे फाटक के पास बुधवार की रात चलती कार में आग लग गई। देखते ही देखते यह कार आग का गोला बन गई, जिससे व्यस्त मार्ग पर भगदड़ मच गई।
बाराखंभा रेलवे फाटक से नगला छऊआ की ओर जाने वाले मार्ग पर रेलवे पुल के पास इस कार में आग लगी। कार में आग लगने पर पहले तो कार में सवार लोगों ने ही इसे बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग भड़कती चली गई। इससे रोड पर चलने वाले लोग जहां की तहां रुक गए। जब तक आग पर काबू पाया गया, यह कबाड़ बन चुकी थी।
_________________________________________
गड्ढा खुदवाकर 906 लीटर शराब नष्ट कराई
आगरा, 08 जनवरी। थाना शाहगंज पुलिस ने बुधवार को गड्ढा खुदवाकर उसके अंदर 906 लीटर शराब को डालकर नष्ट करा दिया। यह शराब निर्माणाधीन थाना परिसर में ही बहाई गई। इसे 53 प्रकरणों में बरामद की गई थी
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, आपरेशन क्लीन के तहत थाना शाहगंज के मालखाना में 53 प्रकरणों में रखी अवैध शराब के नष्टीकरण के लिए थाना शाहगंज पुलिस ने कोर्ट से आदेश प्राप्त किया था। नष्ट की गई शराब में 96 लीटर अंग्रेजी शराब, 310 देशी शराब और 500 लीटर मिलावटी कच्ची शराब थी। 
_________________________________________
घर में रखा था दो सौ लीटर तेजाब, पुलिस देख हो गए फरार 
आगरा, 08 जनवरी। थाना लोहामंडी पुलिस ने खातीपाड़ा में छापा मार कर 200 लीटर तेजाब बरामद किया। इस दौरान दो अभियुक्त मौके से फरार हो गए।
पुलिस को सूचना मिली थी कि खातीपाड़ा के एक घर में अवैध रूप से तेजाब का भंडारण है। पुलिस टीम ने खातीपाड़ा स्थित रिजवान नाम के व्यक्ति के यहां छापा डाला। जहां टीम को ड्रम और कैनों में 200 लीटर भरा हुआ तेजाब मिला।
बताया जा रहा है कि रिजवान मकान में अवैध रूप से तेजाब का भंडारण कर पायल की पॉलिस का काम करता था। इससे मकान के आसपास रहने वाले लोगों को विषैली गंध आती थी। पुलिस कार्रवाई से पहले ही नौबस्ता निवासी रिजवान और उसका पुत्र उस्मान फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है।
_________________________________________
नाबालिग किशोरी को अगवा कर गैंगरेप के दो आरोपी गिरफ्तार 
आगरा, 08 जनवरी। थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी नाबालिग किशोरी को गांव के ही कुछ दबंग अपनी कार में रात के समय अगवा कर ले गए और उसके साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया। किशोरी के परिजनों ने थाने में केस दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने किशोरी को सुरक्षित बरामद किया, जिसमें तीन युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया। एक अन्य आरोपी फरार बताया गया है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मनसुखपुरा थाना पुलिस ने किशोरी को दिल्ली से सुरक्षित बरामद किया और उसके मजिस्ट्रेट बयान दर्ज कराये। बयान के आधार पर आरोपी गोविंदा और आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया। 
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments