पिढौरा थाने में महिला पुलिसकर्मियों ने कराया गर्भवती का प्रसव

आगरा, 09 जनवरी। थाना पिढौरा की महिला पुलिस कर्मियों ने एक गर्भवती का थाने के सामने प्रसव कराकर मानवीय संवेदनाएं दिखाईं। सुरक्षित प्रसव के बाद पुलिस ने जच्चा और बच्चा को सरकारी गाड़ी से उनके घर पहुंचाया। 
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, थाना पिढौरा परिसर के सामने एक गर्भवती महिला जा रही थी। वह अचानक थाने के सामने चक्कर खाकर गिर गई और उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। थाने में मौजूद महिला दरोगा और अन्य महिला पुलिसकर्मियों ने तुरंत मदद का जिम्मा संभाला। महिला पुलिसकर्मियों ने थाने से कंबल मंगाकर घेरा बनाया और एक दाई को बुलवाकर उसकी सहायता से थाने में ही सुरक्षित प्रसव कराया।
इस मानवीय कार्य का वीडियो भी सामने आया। महिला ने बेटी को जन्म दिया। महिला को तुरंत पीने के लिए दूध और खाने का सामान दिया गया। सुरक्षित प्रसव के बाद पुलिस ने जच्चा और बच्चा को सरकारी गाड़ी से उनके घर पहुंचाया। परिजनों ने इस मदद के लिए पुलिस का धन्यवाद किया। 
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments