टप्पेबाजी गिरोह की दो महिलाएं और तीन पुरुष गिरफ्तार, नकली सोने से करते थे ठगी

आगरा, 09 जनवरी। थाना हरि पर्वत पुलिस ने टप्पेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह को एक पति-पत्नी मिलकर संचालित कर रहे थे। इनके पास से करीब दो किलो नकली सोने की गिन्नी और तीन लाख 78 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई।
एसीपी हरिपर्वत आदित्य कुमार ने मीडिया को बताया कि आगरा में अब तक इस गिरोह ने आधा दर्जन वारदातों को अंजाम देकर 22 लाख रुपये की ठगी की। पकड़े गए आरोपी मूल रूप से इटावा के निवासी हैं।
एसीपी ने बताया कि यह गिरोह लोगों को ठगने के लिए अनोखा तरीका अपनाता था। वे घर की खुदाई में सोने के निकलने की बात कहकर लोगों को फंसाते थे। आरोपियों ने मेरठ में किराये के मकान में रहकर वारदातों को अंजाम दिया। गिरोह ने असम, गुजरात, उत्तराखंड, सिलीगुड़ी सहित कई राज्यों में ठगी की घटनाएं की। गिरफ्तार अभियुक्तों पर कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments