कक्षा एक से आठ तक समस्त विद्यालय 17 जनवरी तक बंद
आगरा, 15 जनवरी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार गौड ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार वर्तमान में अत्यधिक ठण्ड/शीतलहर/घना कोहरा होने के दृष्टिगत जनपद के कक्षा-01 से 08 तक संचालित परिषदीय/राजकीय/ अर्द्धशासकीय सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त/सी०बी०एस०सी०/आई०सी०एस०ई० बोर्ड के समस्त विद्यालय 16 और 17 जनवरी को छात्र/छात्राओं हेतु पूर्णतः बन्द रहेंगे।
इस अवधि में छात्र/छात्राओं हेतु ऑनलाइन कक्षाएं संचालित रहेंगी। उन्होंने विद्यालय के समस्त स्टाफ/कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि विद्यालय में उपस्थित रहकर छात्र/छात्राओं हेतु ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के साथ-साथ विभागीय कार्यों का भली-भांति निष्पादन करेंगे। उक्त का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments