पुलिस चौकी से ट्रक चोरी; पहले चुप्पी, अब दो कांस्टेबल निलंबित
आगरा, 15 जनवरी। थाना जगनेर की सरैंधी पुलिस चौकी से ट्रक चोरी होने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। इस मामले में पहले तो पुलिस ने चुप्पी साधे रखी, लेकिन अब डीसीपी द्वारा इसी मामले में दो कांस्टेबलों के निलंबन कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खनन अधिकारी सुशील वर्मा ने विगत सात जनवरी को राजस्थान नंबर के एक ट्रक को अवैध खनन परिवहन करते हुए पकड़ा था। इस ट्रक को सरैंधी पुलिस चौकी पर खड़ा कराया गया था। उसी रात यह ट्रक चौकी से चोरी हो गया। पुलिस की किरकिरी से बचने के लिए इस घटना को दबाने की कोशिश की गई। जगनेर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सुनील कुमार ने ट्रक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था, जो थाने की जीडी में भी दर्ज है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को बरामद तो कर लिया, लेकिन इस “गुड वर्क” का खुलासा इसलिए नहीं किया गया क्योंकि इससे पुलिस की ही बदनामी होती और पता चल जाता कि ट्रक पुलिस चौकी से ही चोरी हुआ था।
मामले की लीपापोती की बात जब वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तक पहुंची, तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया। डीसीपी सोनम कुमार ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में दो कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार और रोहित कुमार को निलंबित कर दिया। इस घटना ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments