बंद कमरे में मिले पति-पत्नी के शव, आठ माह पहले ही हुई थी शादी
आगरा, 30 दिसम्बर। थाना बाह के अंतर्गत ग्राम बिजौली के एक घर में घर में पति-पत्नी के शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि पत्नी की हत्या के बाद पति ने सुसाइड किया। दोनों की शादी आठ महीने पहले ही हुई थी।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। घरवालों से पूछताछ की जा रही है।
मृतक धीरज (24) का शव फंदे पर लटका मिला, जबकि पत्नी किरन (20) का शव बिस्तर पर पड़ा था। उसके सिर पर चोट के निशान थे। दंपत्ति के शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। धीरज की शादी आठ महीने पहले फतेहाबाद के चमनपुरा गांव की किरन से हुई थी। धीरज बेलदारी का काम करता था। धीरज और उसकी पत्नी किरन छत पर बने कमरे में रहते थे, जबकि बड़े बेटे राजेश की पत्नी अपनी सास गुड्डी देवी के साथ नीचे कमरे में रहती है।
गुड्डी देवी ने पुलिस को बताया कि धीरज और किरन दोनों रविवार रात को खाने के बाद सोये थे। दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था। किरन मरने की धमकी देती रहती थी। मायके वालों को भी यह बात बताई गई थी। सोमवार की सुबह करीब नौ बजे काम के लिए बुलाने मिस्त्री आया तो दरवाजा अंदर से बंद था। पड़ोस के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो अंदर का मंजर देख चीख निकल गई।
एसओ बाह सुरेश चंद ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments