Agra News-2: खबरें आगरा की-2....
आगरा, 29 दिसम्बर। भावना हाउसिंग ग्रुप के एमडी भगत सिंह बघेल बिल्डर द्वारा कैलाशपुरी स्थित भावना टावर की बिल्डिंग और आवगमन के मुख्य मार्ग पर अवैध अतिक्रमण और बीती रात गोली मारने की दी गई कथित धमकी के बाद दहशत में आये भावना टावर निवासियों ने रविवार को प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी मीडिया के सामने साझा की।
भावना टावर वेलफेयर रेजिडेंशियल सोसाइटी के अध्यक्ष संजीव तिवारी ने आरोप लगाया कि बीती रात बिल्डर द्वारा गोली मारने की धमकी दी गई। सोसाइटी के आवागमन के मुख्य मार्ग के रास्ते की गंदगी को हटाने के लिए निजी खर्चे सोसाइटी की और बुलडोजर मंगवाया गया था, जब यह बात बिल्डर भगत सिंह बघेल को पता चली तो उन्होंने स्वयं अपने गुर्गों के साथ आकर गाली-गलौज करते हुए गोली मारने की धमकी तक दे डाली।
सोसाइटी के सचिव चौधरी योगराज सिंह ने बताया कि बिल्डर द्वारा आवगमन के मुख्य मार्ग सहित कई प्रकार के अतिक्रमण कर रखे हैं। जिसकी शिकायत पिछले दिनों जब की गई तब बड़े प्रयासों से प्रशासन द्वारा बिल्डर को एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नोटिस दिया गया जिसकी समय सीमा बीत जाने के बाबजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
इस दौरान विद्या वर्मा, मोनिका तिवारी, सविता व्यास सहित सोसाइटी के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
_____________________________________
आगरा, 29 दिसम्बर। हस्तशिल्प निर्यातक संघ ने महा कवि सूरदास दृष्टि बाधित विद्यालय, शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, सूर कुटी कीठम में “स्कूल यूनिफॉर्म, स्वेटर, शॉक्स, रूमाल” और भोजन आदि का वितरण किया। करीब 63 विशेष छात्रों को वितरित किया गया और उनके आठ शिक्षकों को जैकेट, शॉक्स और रूमाल भी वितरित किए गए।
संस्था के अध्यक्ष रजत अस्थाना द्वारा भगवान श्री कृष्ण एवं राधा रानी तथा महाकवि सूरदास जी के मंदिर में माल्यार्पण किया गया। डॉ. एस के त्यागी ने प्रधानाचार्य महेश कुमार का स्वागत किया तथा उसके बाद अन्य अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया। बैठक में विद्यालय के विद्यार्थियों ने भजन भी गाए। इस दौरान ए के गुप्ता, एस सी अग्रवाल, विपनेश त्यागी, आशीष अग्रवाल, रोहित गोयल, महेंद्र कुमार राजपूत, कुलदीप सिरोही, सिद्धार्थ गुप्ता, रितेश गुप्ता, अनिल वर्मा और नवल ने भाग लिया।
_____________________________________
आगरा, 29 दिसम्बर। एक शताब्दी पूर्व जन्मे मौन साधक कवि पुरुषोत्तम दास अग्रवाल की 104वीं जयंती पर स्मृति समारोह का आयोजन सिकंदरा स्थित पायनियर फार्म हाउस पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर पुरुषोत्तम दास रचित संक्षिप्त रामकथा का संगीतमय मंचन एक संगीत नाटक के रूप में किया गया। यशी उपाध्याय (श्री राम,) खुशी उपाध्याय (लक्ष्मण) अदिति( सीता) भूमि माथुर (सूत्रधार )चंद्रशेखर शर्मा( हनुमान) हरीश भदौरिया( रावण)डॉ असीम आनंद (मेघनाथ)एवं सुधीर शर्मा (विभीषण) के अभिनय ने सभी को रस विभोर कर दिया। पार्श्व स्वर ,संगीत परिकल्पना एवं निर्देशन सुशील सरित का था। संयुक्त निर्देशक थीं सुश्री पूजा तोमर।
इस अवसर पर प्रेरणा तलेगांवकर, शुभ्रा तालेगांवकर ,डॉक्टर एच पी सिंह, राशि गोयल आदि ने भी कुछ भजनों की प्रस्तुति दी। विजया तिवारी ने एक कविता का पाठ किया। डॉक्टर कमलेश नागर एवं डॉ अनार सिंह ने पुरुषोत्तम दास की जी के व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की। मुख्य अतिथि अरुण डंग थे। अतिथियों का स्वागत श्री राम कुमार अग्रवाल ,रुचिर अग्रवाल और ऋचा ने किया।
_____________________________________
आगरा, 29 दिसम्बर। शहर में राज्य का पहला आधुनिक और मशीनीकृत धोबी घाट बनाए जाने को सरकार से हरी झंडी मिल गई है। योजना पर लगभग दो करोड़ की लागत आएगी । ताज ट्रैपेजियम ज़ोन (टीटीजेड) क्षेत्र में बनने वाला यह धोबी घाट राज्य में पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक उत्थान के लिए एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। इस परियोजना का उद्देश्य यमुना नदी में प्रदूषण को नियंत्रित करना और धोबी समाज को बेहतर आजीविका प्रदान करना है।
यह परियोजना उत्तर प्रदेश की पहली ऐसी पहल है, जिसमें कपड़े धोने की पारंपरिक प्रणाली को मशीनीकृत और आधुनिक बनाया जाएगा। इस धोबी घाट में जल पुनर्चक्रण, पर्यावरण-अनुकूल डिटर्जेंट का उपयोग, और अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से कपड़े धोने और सुखाने की सुविधाएं दी जाएंगी।
नगर निगम के नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल का कहना है कि उत्तर प्रदेश का पहला आधुनिक मशीनीकृत धोबी घाट एक ऐतिहासिक पहल है, जो पर्यावरण संरक्षण, यमुना नदी की स्वच्छता और धोबी समाज के उत्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगी
_____________________________________
आगरा, 29 दिसम्बर। पुलिस के साथ विगत दिवस हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस से बचकर भागने में सफल रहे अंतर्राज्यीय गैंग के पांच अन्य बदमाशों को भी फतेहाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस गैंग का एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल होने के बाद पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ चुका था। गिरोह के बाकी सदस्य फतेहाबाद थाना क्षेत्र में ही शमसाबाद रोड पर घाघपुरा से पुलिस ने पकड़े। मुठभेड़ के दौरान ये सभी बीहड़ में भाग निकले थे। पुलिस और सर्विलांस टीम ने भागते बदमाशों का पीछा जारी रखा था।
फतेहाबाद के एसीपी अमरदीप लाल ने बताया कि पकड़े बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, 42 किलो कॉपर और 12 किलो गला हुआ एल्युमिनियम भी बरामद हुआ है। इसी गैंग ने एक कोल्ड स्टोरेज के ट्रांसफार्मर में भी चोरी की थी।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments