सौदागर लाइन में बिक रही थी एप्पल की नकली एसेसरीज, डेढ़ करोड़ के माल समेत दो पकड़े
आगरा, 30 दिसम्बर। शहर में मोबाइल फोन की नामचीन कंपनी एप्पल के नाम पर सदर क्षेत्र की कई दुकानों में ग्राहकों को डुप्लीकेट माल बेचा जा रहा था। कंपनी को इसकी जानकारी हुई तो उसने थाने में इसकी शिकायत की। इस पर सदर पुलिस, एसओजी ने कार्रवाई करते हुए 1.56 करोड़ का डुप्लीकेट माल जब्त किया।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने मीडिया को बताया कि मोबाइल फोन की एप्पल कंपनी ने थाना सदर में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि सौदागर लाइन में एप्पल के नाम पर दुकानदार डुप्लीकेट माल बेच रहे हैं। इसकी जानकारी पर एसीपी सदर, एसओजी, सर्विलांस और थाना सदर पुलिस के साथ एप्पल की कंपनी ने संयुक्त रूप से सौदागर लाइन में छापामार कार्रवाई की।
पुलिस ने इस कार्रवाई में एप्पल के डुप्लीकेट एयरपॉड, बैक कवर, अडॉप्टर, बैक पैनल, मोबाइल कैमरा, बैक पैनल, केबल जब्त की। डीसीपी सिटी ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में जब्त की गई एसेसरीज की बाजार में मूल्य 1.56 करोड़ से अधिक बताया जा रहा है।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments