नौ बेटियों को धूमधाम से विदा करेगी सर्व सहाय समिति
आगरा, 08 दिसम्बर। शहर में 15 दिसंबर को नौ बेटियों के घर मंगल गीत गाए जाएंगे। शिवशंकर सदन कमला नगर में बेटियों की शादी पर शहनाई बजेगी। धूमधाम से बेटियों की ससुराल के लिए विदाई होगी।
सर्व सहाय सेवा समिति ने नौ ऐसे परिवारों को बड़ी राहत दी, जो आर्थिक अभाव के कारण बेटियों की शादी नहीं करा पा रहे थे। अब समिति पदाधिकारियों ने परेशान परिवारों का हाथ थामा है। परिवार की बेटियों की शादी का जिम्मा उठाया है। समिति पदाधिकारियों ने शादी की तिथि तय कर दी है। 15 दिसंबर को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कर धार्मिक रीति रिवाज और मंत्रोच्चारण के साथ बेटियों की शादी संपन्न कराई जाएगी। बेटियों को गृहस्थी का सारा सामान उपहार स्वरूप प्रदान किया जाएगा। वैदिक रस्मों के साथ बेटियां ससुराल के लिए विदा होंगी। आशीर्वाद देने के लिए गणमान्य लोग विवाह समारोह में शामिल होंगे।
रविवार को समिति पदाधिकारियों ने कन्या सामूहिक विवाह समारोह के आमंत्रण पत्र का विमोचन किया। अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल ने बताया कि दस वर्षों से समिति बेटियों का कन्यादान कर रही है। इस बार समारोह 15 दिसंबर को शिव शंकर सेवा सदन कमला नगर में आयोजित किया जाएगा।
इस मौके पर संरक्षक महेश चंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनील गर्ग, उपाध्यक्ष विनीत अग्रवाल, नवीन गुप्ता, मंत्री अंकित गर्ग, श्वेतांक अग्रवाल, आदर्श मैनी, मीडिया प्रभारी अंकेश जैन, अंकेक्षक विकास गर्ग, दीपक अग्रवाल, लक्की सिंघल, सचिन अग्रवाल, आशीष बंसल, मोहित अग्रवाल, अर्पित गर्ग, अमित कुमार, सौरभ अग्रवाल, अमन अग्रवाल, मधुर कुमार, कमलेश देवी, पारुल अग्रवाल, मोहिनी अग्रवाल, अंजली गर्ग, निधि अग्रवाल मौजूद रहे।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments