दुकान के सामने ऑटो खड़ा करने पर कर दी फायरिंग, बाजार में मची भगदड़
आगरा, 08 दिसम्बर। थाना सदर क्षेत्र के अंतर्गत राजपुर चुंगी इलाके में शनिवार की रात दुकान के सामने ऑटो रिक्शा खड़ा करने पर महिलाओं से विवाद के बाद दुकानदार ने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी। इससे व्यस्त बाजार में भगदड़ और दहशत फैल गई। फायरिंग के बाद दुकानदार भाग गया। पुलिस ने आरोपी की बंदूक जब्त कर ली।
यह घटना शनिवार रात करीब 10 बजे घटी। राजपुर चुंगी पर सुधीर उपाध्याय के घर के बाहरी हिस्से में ऑटो पार्टस की दुकान है। शनिवार रात एक चालक ने ऑटो रिक्शा दुकान के सामने खड़ा कर दिया। सुधीर ने चालक से ऑटो दुकान के सामने से हटाने को कहा। इस बात पर आटो में बैठी दो महिलाओं से विवाद हो गया। दोनों में मारपीट होने लगी। इसी दौरान महिलाओं ने सुधीर उपाध्याय को तमाचा मार दिया।
इससे क्रुद्ध सुधीर ने घर से अपनी लाइसेंसी बंदूक लाकर गोली चला दी। लोगों में अफरातफरी और दहशत फैल गई। एसीपी सदर विनायक भोसले मौके पर पहुंच गए। फायरिंग करने का आरोपी सुधीर वहां से भाग गया। पुलिस ने बंदूक और चलाया गया खोखा बरामद कर लिया। उधर सुधीर के परिजनों ने ऑटो रिक्शा सवार महिलाओं व अन्य पर पथराव करने का आरोप लगाया है।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments