गोवर्धन में 11 हजार किलो के व्यंजन से सजेगा 16वां दिव्य छप्पन भोग महोत्सव
आगरा, 08 दिसम्बर। श्री गिरिराज जी सेवा मण्डल परिवार की ओर से गिरिराज जी का 16वां दिव्य छप्पन भोग महोत्सव 11 हजार किलो व्यंजनों के छप्पन भोग के साथ 56 प्रकार के फल और फूलों से अलंकृत किया जाएगा। गोवर्धन तलहटी में आन्योर बड़ी परिक्रमा मार्ग स्थित गुरु कार्ष्णि आश्रम को शेष नाग की थीम पर क्षीरसागर तर्ज पर सजाया जायेगा और आभूषणों से जड़ित पोशाक में गिरधरलाल विराजेंगे। रविवार को दिव्य छप्पन भोग के आमंत्रण पत्रिका का कमला नगर स्थित शुभ मंगलम बैंकेट में बल्केश्वर महादेव मंदिर के महंत कपिल नागर और मण्डल के सदस्यों ने विमोचन किया।
संस्थापक नितेश अग्रवाल ने बताया कि आगरा में 16 दिसम्बर को गौ माता छप्पन भोग, 21 को आमंत्रण यात्रा, 26 को भट्टी पूजन, 27 को मेहंदी उत्सव, 29 को गोवर्धन में गोवर्धन पर्वत की दुग्धधार परिक्रमा, गोविन्दाभिषेक गोपाल सहस्त्रनाम पाठ और 30 को साधु सेवा, गिरिराज जी महाराज के श्रृंगार दर्शन, छप्पन भोग, भंडारे और शाम को भजन संध्या का आयोजन गुरु कार्ष्णि आश्रम में किया जाएगा।
अध्यक्ष अजय सिंघल ने बताया कि कोलकाता के कारीगरों द्वारा क्षीर सागर के रूप में भव्य फूल बंगला व जगमग रोशनी की सजावट कर आश्रम को राजस्थानी परिवेश में सजाया जाएगा। इस बार लोक नृत्य कला और कठपुतली शो होगा। द्वारिकाधीश मंदिर मथुरा के महंत शरद शंकर द्वारा गिरिराज महाराज का रत्नो जड़ित पोशाक से रमणीक श्रृंगार किया जाएगा।
विभिन्न स्थानों से निशुल्क बसों की व्यवस्था भी की जाएगी। सचिव विजय अग्रवाल ने बताया कि राम बारात मार्ग पर श्री गिरिराज जी के डोले के साथ 21 दिसंबर को आमंत्रण यात्रा श्री मनःकामेश्वर नाथ मंदिर से निकाली जाएगी। इस अवसर पर रविन्द्र गोयल, विशाल बंसल, पुनीत अग्रवाल, बालमुकुंद गोयल, लक्ष्मण सिंघल, कुलभूषण गुप्ता, अशोक अग्रवाल, संतोष मित्तल, अतुल गोयल, शिवशंकर माहेश्वरी, सुमित सिंघल, नरेंद्र गर्ग, चंद्रमोहन बंसल, संजय मंगल, अजय शिवहरे, मयंक जैन, विकास जैन, राजेंद्र अग्रवाल, शिवानी सिंघल, आशी अग्रवाल, कविता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, कल्पना जैन, प्रीति गर्ग आदि मौजूद रहे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments