आगरा होकर गुजरे धीरेन्द्र शास्त्री, उनके सुरक्षा कर्मियों का ढाबे पर विवाद होने की खबरें, पुलिस का इनकार

आगरा, 08 दिसम्बर। वृंदावन दर्शन के लिए पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का काफिला लौटते समय शनिवार की रात आगरा होते हुए निकला। यह काफिला न्यू दक्षिणी बाईपास पर किरावली के निकट एक ढाबे पर यह काफिला रुका। कहा जा रहा है कि यहां धीरेंद्र शास्त्री के सुरक्षाकर्मियों का किसी बात को लेकर ढाबे पर कुछ लोगों से विवाद हो गया। हालांकि पुलिस ने ऐसे किसी विवाद से इंकार किया है। ढाबा संचालक भी किसी विवाद से इंकार कर रहा है।
चर्चा है है कि धीरेन्द्र शास्त्री के सुरक्षा कर्मियों का जिन लोगों से विवाद हुआ, वे शराब पीये हुए थे। शराब के नशे में तीन युवकों का सुरक्षाकर्मियों के साथ व ढाबा संचालक से विवाद हो गया। ढाबे पर पहले से ही एक गाड़ी में कुछ युवक शराब पी रहे थे। ढाबा संचालक द्वारा पहले सुरक्षाकर्मियों का खाना पैक कराने को लेकर युवकों से विवाद हो गया। युवकों का कहना था कि पहले वे यहां पहुंचे थे इसलिए उनका खाना पहले पैक हो। इसको लेकर युवकों का सुरक्षाकर्मियों और ढाबा संचालक से विवाद हो गया। 
बताया जाता है कि यहां से सुरक्षाकर्मी निकले और काफिला आगे एक पेट्रोल पंप पर रुका लेकिन पीछे से युवकों की गाड़ी भी वहां आ गई। यहां पर करीब एक घंटे तक काफिला रुका रहा। घटना रात तीन बजे के आसपास की बताई गई है। न्यू दक्षिणी बाईपास पर भारत पेट्रोलियम का जीएस फिलिंग स्टेशन है। रात को यहां वृंदावन से लौटते समय मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठााधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की पांच गाड़ियां का काफिला न्यू दक्षिणी बाईपास पर स्थित बजरंग ढाबे रुका था। इस काफिले में काफी सुरक्षाकर्मी थे।
मामला संज्ञान में आने पर रविवार सुबह पुलिस ढाबे और फिलिंग स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज चेक करने पहुंची। हालांकि ढाबा संचालक संजय और पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने विवाद से इनकार किया। पुलिस का कहना है कि विवाद की कोई सूचना नहीं है।
इंस्पेक्टर किरावली केवल सिंह ने बताया कि थाना पुलिस को या 112 पर विवाद की कोई सूचना नहीं दी गई। विवाद की पुष्टि के लिए ढाबा और पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। फुटेज में विवाद की पुष्टि नहीं हुई।
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments