आगरा के एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

आगरा, 09 दिसंबर। जिले के खेरिया हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 
धमकी भरा ये ई-मेल सीआईएसएफ को मिला। ई-मेल कहां से आया, इसकी जांच की जा रही है। हवाई अड्डे की चेकिंग शुरू कर दी गई। चप्पे-चप्पे को छाना जा रहा है। बता दें कि इससे पहले ताजमहल को बम से उड़ाने के संबंध में ई-मेल मिला था।
एसीपी शाहगंज सर्किल मयंक तिवारी ने बताया कि खेरिया एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ को सोमवार को सुबह 11:56 बजे एक ईमेल मिला, जिसमें बताया गया कि एयरपोर्ट परिसर के बाथरूम में बम रखा गया है। बम निरोधक दल को एयरपोर्ट परिसर में भेजा गया। यहां पर सघन तलाशी कराई गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
आगरा एयरपोर्ट के निदेशक योगेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि एयरपोर्ट परिसर में करीब दो घंटे की गहन तलाशी के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। ई-मेल किसने भेजा इसकी जांच की जा रही है।
इससे पहले विगत तीन दिसंबर को उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग, आगरा को ताजमहल को उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला था। आगरा पुलिस ने तलाशी ली थी, लेकिन वहां भी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।
दिल्ली के 44 स्कूलों में भी बम विस्फोट की धमकी, की स्कूल बंद
उधर नई दिल्ली के 44 स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इस धमकी के बाद राजधानी के कई स्कूल बंद कर दिए गए। दिल्ली के कई स्कूलों को ईमेल से बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस अलर्ट मोड में हैं। आरके पुरम स्थित डीपीएस, पश्चिम विहार स्थित जीडी गोयनका स्कूल के साथ ही मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल सहित 44 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
ईमेल से बम से उड़ाने की धमकी देने के साथ ही 30 हजार डॉलर की फिरौती मांगी है, कई स्कूल बम की धमकी के बाद बंद कर दिए गए हैं। पुलिस जांच में जुटी है।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments