Agra News: खबरें आगरा की.…..

सीएमओ ने नौ माह के करन को पोलियो की खुराक पिलाकर किया अभियान का शुभारंभ
आगरा, 08 दिसंबर। जनपद में पल्स पोलियो अभियान का रविवार को शुभारंभ हो गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने जीवनी मंडी नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर नौ माह के करन और दो वर्ष के वैभव को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। जनपद में रविवार को 2527 बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई गई। अब सोमवार से घर-घर जाकर पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। 
रविवार को जीवनी मंडी नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर एडी हेल्थ डॉ. ज्योत्सना भाटिया ने बूथ का फीता काटकर उदघाटन किया। एडी हेल्थ ने लोगों को संबोधित करते हुए पोलियो की दवा पिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो की दवा सुरक्षित और असरदार है। 
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि प्रत्येक अभिभावक का दायित्व है कि वह अपने पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं। अभियान को सफल बनाने के लिए कई विभागों का सहयोग लिया है, साथ ही पल्स पोलियो अभियान के प्रति अभिभावकों जागरूकता के संदेश भी दिए गए। उन्होंने बताया कि जिले में रविवार को आयोजित बूथ दिवस पर 2527 बूथों पर शून्य से पांच वर्ष तक के 2,28547 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि पोलियो का टीका नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में भी शामिल है । पल्स पोलियो का ड्रॉप जन्म के समय ही दिया जाता है। इसके अलावा छह, दस और चौदह सप्ताह पर भी यह ड्रॉप पिलाया जाता है । इसकी बूस्टर खुराक सोलह से चौबीस महीने की आयु में भी दी जाती है। 
जीवनी मंडी नगरीय स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि यूपीएचसी जीवनीमंडी के कार्यक्षेत्र में 24  बूथ लगाकर आशा कार्यकर्ता और बुलावा टोली के सहयोग से 2500  बच्चों को पोलियों की दवा पिलाकर प्रतिरक्षित किया गया। इस अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की एसएमओ डॉ. महिमा चतुर्वेदी, यूनिसेफ के डीएमसी राहुल कुलश्रेष्ठ, एएनएम सगीता सागर, स्टाफ नर्स अंजलि, आशा कार्यकर्ता मधु सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
_________________________________
विकास कार्यों के निरीक्षण पर निकलीं एडीए वीसी, धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी 
आगरा, 08 दिसम्बर। विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष अरुन्मौझी ने निर्माणाधीन वायु विहार रोड के निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता जांचने के लिए सड़क को खुदवा कर देखा। उपाध्यक्ष शहर में प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने निकलीं थीं।
वायु विहार रोड पहुंचकर उन्होंने कार्य की गुणवत्ता की जांच की। प्राधिकरण इस रोड को नये सिरे से बनवा रहा है। वीसी ने रोड बनाने को डाली गई डबल्यूएमएम की अपने सामने खुदाई करवाई, जो मानकों के अनुरूप 20 सेंटीमीटर पाई गई। 
वीसी ने शहीद स्मारक पर लाइट एण्ड साउंड एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य के अन्तर्गत कराये जा रहे फसाड लाइट, वाटर बॉडी, फाउंटेन, पाथ-वे, फीचर बॉल इत्यादि गतिमान कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त लाइट व फाउंटेन इत्यादि को संचालित किया जाए तथा 20 दिसंबर तक समस्त कार्य पूर्ण कर लिए जाएं।
वीसी ने सुभाष पार्क के सौन्दर्यीकरण तथा उद्यानीकरण कार्य में जन सामान्य की सुविधा हेतु चिल्ड्रन पार्क, फूड कोर्ट, फुटपाथ, वाटर बॉडी, ओपन जिम, मियाबाकी वृक्षारोपण इत्यादि कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय पाथ-वे के पत्थर का कार्य चलता हुआ पाया गया तथा अन्य कार्यों की धीमी गति को देखते हुए नाराजगी व्यक्त की। 
_________________________________
स्मार्ट हैल्थ सेंटर में कम दरों पर स्वास्थ्य जांच की सुविधा 
आगरा, 08 दिसम्बर। स्मार्ट हैल्थ सेंटर ने शहर के निवासियों के लिए एक अहम शुरुआत की है। इस योजना के तहत, माननीय मेयर द्वारा पार्षद जन स्वास्थ्य योजना का उद्घाटन किया गया, जो देश में पहली बार लागू की गई है। योजना के माध्यम से, प्रत्येक पार्षद को विशेष कूपन दिए गए हैं, जिनके माध्यम से लोग सीजीएचएस की दरों से भी कम दरों पर अपनी सभी प्रकार की खून की जांच करवा सकते हैं।
यह योजना शहर के हर निवासी के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है, क्योंकि इसके तहत वह अपने नजदीकी पार्षद से कूपन प्राप्त कर सकते हैं और स्वास्थ्य संबंधी जांच की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी और कूपन प्राप्त करने के लिए, स्मार्ट हैल्थ सेंटर पर या मोबाइल फोन नम्बर 9389813002 पर संपर्क किया जा सकता है।
_________________________________
भारतीय जाटव समाज की बैठक सम्पन्न, राजस्थान के अध्यक्ष घोषित
आगरा, 08 दिसम्बर। भारतीय जाटव समाज की बैठक रविवार को ताजगंज स्थित गंगा विहार कॉलोनी में हुईं। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सिंह की सहमति से राष्ट्रीय महासचिव सोहन सिंह आजाद ने दौसा जिला निवासी चन्द्रभान ठेकेदार को राजस्थान प्रदेश का अध्यक्ष मनोनीत किया। 
बैठक में समाज की विभिन्न प्रांतों में कार्यकारिणी के गठन पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक नत्थी सिंह पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजस्थान ने की। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सिंह थे।
_________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments