Agra News-2: खबरें आगरा की-2......
आगरा, 06 दिसंबर। भारत रत्न बाबासाहेब डा भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को आगरा कॉलेज के एनसीसी आर्मी विंग के कैडेट्स ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने सभी कैडेट्स को हाथ उठाकर शपथ दिलाई।
इस अवसर पर उन्होंने बाबा साहेब डा भीमराव आंबेडकर के जीवन से जुड़ी विभिन्न प्रेरणादाई घटनाओं की चर्चा कैडेट्स के मध्य की। कार्यक्रम का संचालन कैडेट आर्यन पचौरी ने किया। इस अवसर पर एसयूओ संजना, यूओ तमन्ना परमार, राहुल देशवाल, लवकुश, भावना, अनन्या, अभिजीत, मनोज जूरैल, अरुण, प्रिया चाहर आदि कैडेट्स ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
______________________________
आगरा, 06 दिसंबर। जनपद में आठ दिसम्बर से शुरू हो रहे पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी अरविंद अलप्पा बंगारी ने सात विभागों की जिम्मेदारी तय की है।
पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने में सहयोग करने के साथ साथ यह विभाग उदासीन (इंकारी) परिवारों को भी प्रेरित करेंगे ताकि उनके घर के बच्चे दवा पी सकें। साथ ही घर घर भ्रमण के दौरान पल्स पोलियो की टीम को खसरा के संभावित मरीजों की रिपोर्ट भी स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर करनी होगी। इस संबंध में शुक्रवार को सदर तहसील सभागार में नायब तहसीलदार प्रियंका चौधरी की अध्यक्षता में सातों विभागों के प्रतिनिधियों के साथ तहसील टास्क फोर्स (टीटीएफ) बैठक संपन्न हुई।
नायब तहसीलदार ने बैठक में बताया कि जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, आपूर्ति विभाग, नगर निकाय विभाग, पंचायती राज विभाग, आईसीडीएस और बेसिक शिक्षा विभाग को अभियान में सहयोग करने का निर्देश दिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरूण श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ता और स्थानीय पल्स पोलियो की टीम को पहले से ही अध्यापक, शिक्षामित्र, ग्राम प्रधान या वार्ड मेंबर अथवा उत्तरदायी व्यक्ति, धर्मगुरू और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर गतिविधियों का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराना है।
सीएमओ ने बताया कि आठ दिसम्बर को जिले भर में बूथ पर दवा पिलाई जाएगी। नौ से तेरह दिसम्बर तक पल्स पोलियो की टीम घर घर जाकर दवा पिलाएंगी। छूटे हुए बच्चों को बी टीम द्वारा 16 दिसम्बर को दवा पिलाई जाएगी। इसके बाद सत्रह दिसम्बर को इन राउंड सर्वे कर पता लगाया जाएगा कि कहीं कोई अन्य बच्चा छूट तो नहीं रह गया है।
______________________________
आगरा, 06 दिसंबर। शहर के प्रमुख कैटरिंग व्यवसाई राजेश गोयल को आगरा छावनी बोर्ड का सदस्य मनोनीत किया गया है। उनके चयन का पत्र रक्षा मंत्रालय से छावनी बोर्ड पहुंचा, जिसमें साढ़े तीन वर्ष से रिक्त पड़े आगरा छावनी बोर्ड सदस्य पद पर राजेश गोयल को नामित किए जाने की सूचना थी। सदर निवासी राजेश गोयल माना कैटर्स के संचालक हैं। वह लंबे समय से भाजपा में भी सेवाएं दे रहे हैं। भाजपा की ओर से ही राजेश गोयल का मनोनयन आगरा छावनी बोर्ड के सदस्य पद के लिए किया गया है। राजेश गोयल आगरा व्यापार मंडल, आगरा कैटरिंग संगठन, वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन, वृद्धजन सम्मान समिति आदि में भी प्रमुख पदों पर आसीन हैं।
केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, राज्यसभा सदस्य नवीन जैन, एमएलसी विजय शिवहरे, विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, पूर्व विधायक केशो मेहरा आदि ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शुभकामनाओं के संदेश पोस्ट किए। घोषणा के बाद जयपुर हाउस स्थित ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने राजेश गोयल का भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालों में हेमंत भोजवानी, राहुल सागर, मनोज गर्ग, महेश शर्मा, राजकुमार गुप्ता, संजीव चौबे आदि शामिल रहे।
________________________________
Post a Comment
0 Comments