अपनी ही पत्नी के अश्लील वीडियो वेबसाइट पर अपलोड कर दिए, मुकदमा दर्ज
आगरा, 10 दिसंबर। सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक पति द्वारा अपनी ही पत्नी के अश्लील वीडियो बनाकर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाने का मामला सामने आया है। पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने पति सहित छह लोगों के खिलाफ थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शिकायत के अनुसार, पति ने यह हरकत पत्नी पर अत्याचार करने के लिए की। सास ससुर से शिकायत करने पर उन्होंने भी अपने बेटे का पक्ष लिया और पत्नी के अलावा ग्यारह वर्षीय पुत्र को भी जमकर प्रताड़ित किया गया। प्रताड़ना इस कदर की गई कि पति और ससुरालियों का नाम सुनते ही 11 साल का बेटा डर से कांपने लगता है। उसका मानसिक अस्पताल में इलाज कराना पड़ रहा है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सिकंदरा क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2008 में क्षेत्र के ही अजय से उसका विवाह हुआ था। विवाह के बाद ससुरालीजन दहेज के लिए परेशान करने लगे। सास-ससुर और देवर-देवरानी दहेज के लिए ताने कसने लगे। महिला ने बताया कि दो वर्ष पूर्व पति के मोबाइल फोन में किसी अन्य महिला से अश्लील बातें करने की चैटिंग मिली। उसने ससुर से पति की शिकायत की लेकिन उन्होंने बेटे को कुछ कहने के बजाय उल्टा बहू को ही डांटा। महिला ने ज्यादा विरोध किया तो ससुरालीजन उसके 11 वर्षीय बेटे को मारने-पीटने लगे।
थाना प्रभारी सिकंदरा नीरज शर्मा का कहना है कि शिकायत पर जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments