शादी के तेरहवें दिन चली गई नवविवाहिता की जान, मायके में चल रही थी चौथी की रस्म की तैयारी, तभी आ गई मौत की खबर, ससुरालीजन शव छोड़ भागे
आगरा, 07 दिसंबर। थाना ताजगंज क्षेत्र में शादी के महज तेरह दिन बाद नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। ससुरालीजन शव को एसएन मेडिकल कॉलेज में छोड़कर भाग गए। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, फिरोजाबाद के रसूलपुर की रहने वाली प्रियंका की शादी विगत 24 नवंबर को ताजनगरी फेस टू के रोहित पुत्र अर्जुन के साथ हुई थी। पिता अमर सिंह ने बताया कि प्रियंका पांच भाई और तीन बहनों में सबसे छोटी थी। बेटी बीटीसी की पढ़ाई कर चुकी थी। रोहित नोएडा में एक जेनरेटर फैक्ट्री में नौकरी करता है। शादी में हैसियत अनुसार खर्च के बाद भी बेटी को प्रताड़ित कर कार की मांग की जा रही थी। शादी के खर्च का हवाला देकर कुछ समय बाद व्यवस्था करने को कहा था। शनिवार को बेटी को ससुराल से विदा करवा कर लाना था। चौथी की रस्मों की सारी तैयारी हो गई थी। शुक्रवार की रात दस बजे तक प्रियंका ने मां मुन्नी देवी से बात की थी।
मृतका के भाई ने बताया कि रात एक बजे हमारे आगरा निवासी रिश्तेदार के पास ससुराल से दामाद रोहित का फोन आया। उसने प्रियंका की मौत होने की जानकारी दी और एसएन मेडिकल कॉलेज आने को कहा। सूचना मिलते ही वे परिवार के साथ एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंचे। इमरजेंसी के गेट पर स्ट्रेचर पर बेटी का शव पड़ा मिला। ससुराल वाले शव छोड़कर फरार हो चुके थे। बेटी के पेट से खून निकल रहा था। उसके शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान हैं।
इंस्पेक्टर ताजगंज जसवीर सिंह ने बताया कि मृतका को परिजनों ने दहेज हत्या की तहरीर दी है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments