राज आयरन फाउंड्री का दावा, उनका गृहकर मार्च 2025 तक जमा, नगर निगम की बकाए की सूचना गलत

आगरा, 07 दिसंबर। नगर निगम द्वारा गृहकर बकाया जमा न कराने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई में राज आयरन फाउंड्री का नाम शामिल किए जाने पर फाउंड्री संचालक कन्हैया गोयल के आपत्ति की है। उनका दावा है उनके भवन संख्या 26/1 सुल्तानगंज आगरा जिसके स्वामी कुलदीप गोयल हैं, का गृहकर मार्च 2025 तक जमा होने की रसीद उनके पास मौजूद है। ऐसी स्थिति में नगर निगम उनको बकायेदार कैसे बता सकता है।
गौरतलब है कि नगर निगम के मीडिया समन्वयक द्वारा शनिवार को जारी विज्ञप्ति में पांच बड़े बकायेदारों की संपत्ति सीज करने की जानकारी दी गई। विज्ञप्ति में कहा गया कि हरीपर्वत जोन के जीवन काम्पलैक्स के रहने वाले रोहित अग्रवाल, पुष्पा भाटिया और नवीन चंद्रा पर कुल तीन लाख सत्रह हजार छियत्तर रुपये प्रत्येक पर एक लाख, पांच हजार, छह सौ बानवे रुपये का गृह कर बकाया चला आ रहा था। ताजगंज जोन में रहने वाले सिराजुद्दीन की दुकान पर दो लाख, पच्चीस हजार रुपये और छत्ता जोन स्थित राज आयरन फाउंड्री पर सत्रह लाख, चौवन हजार, पांच सौ उनहत्तर रुपये का गृहकर बकाया चला आ रहा था। विज्ञप्ति के अनुसार, इन सभी को नगर निगम की ओर से कई बार कर जमा करने के लिए नोटिस जारी किये गये लेकिन इनके द्वारा नोटिसों का कोई संज्ञान नहीं लिया तो नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए इनकी संपत्तियों को सीज करा दिया।
अब कुलदीप गोयल के पुत्र कन्हैया गोयल की आपत्ति के बाद अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र तिवारी ने इसकी जांच कराने के बाद जवाब देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वे वास्तविक स्थिति का पता लगा रहे हैं। उसी आधार पर कुछ कह पाएंगे।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments