Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 29 दिसम्बर। मेट्रो रेल परियोजना के तहत आगरा मथुरा राजमार्ग पर बनने वाले मेट्रो स्टेशनों के दोनों ओर सीढ़ियां और एस्केलेटर्स लगाए जाने की योजना है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, परियोजना के अंतर्गत खंदारी चौराहे से सिकंदरा तिराहे तक तीन किलोमीटर लंबा एलीवेटेड मेट्रो ट्रैक बनाया रहा है। इसे बनने में डेढ़ साल लगेगा। यहां तीन स्टेशन सिकंदरा, गुरु का ताल और आईएसबीटी बनाए जा रहे हैं। नौ मीटर की ऊँचाई पर बन रहा यह ट्रैक 313 करोड़ रुपये से बनेगा, जिसमें 174 पिलर होंगे। आईएसबीटी स्टेशन की पाइल का निर्माण शुरू हो गया है। गुरु का ताल कट पर बने एफओबी को जल्द हटाने का काम चालू होगा।
इसके अलावा उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन की टीम 13 जनवरी से भूमिगत मेट्रो में ट्रैक बिछाने का कार्य शुरू करेगी। एक माह में राजा की मंडी स्टेशन से खंदारी रैंप तक ट्रैक बिछाया जाएगा। बिजली की लाइन भी बिछेगी। ट्रैक पर कंक्रीट की सात इंच की मोटी परत भी बिछाई जा रही है। खंदारी रैंप से बिजलीघर चौराहे तक साढ़े चार किमी लंबा भूमिगत ट्रैक बन रहा है। इसमें राजा की मंडी स्टेशन तक टनल बन कर तैयार हो गई है।
_____________________________________
आगरा, 29 दिसम्बर। अयोध्या नगरी में हुए शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय सम्मेलन में जिलाध्यक्ष अमिताभ सिंह व जिलामंत्री धनी सरन के नेतृत्व में बस द्वारा 35 शिक्षणेतर साथियों ने प्रतिभाग किया।
सम्मेलन में प्रदेश परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने ज्ञापन लेकर कर्मचारियों की मांगों को मुख्यमंत्री से मिलकर पूर्ण कराने की बात कही। सम्मेलन में अयोध्या के मेयर, पूर्व सांसद, संयुक्त शिक्षा निदेशक, बीएसए भी मौजूद रहे। भाग लेने वालों में विनोद विश्वकर्मा प्रदेश सलाहकार, नीरज सिंह, वीरेश कुमार, मुकेश सिकरवार, चेतन चौहान, रत्नेश सिंह, प्रबल दुबे, प्रवीन कुलश्रेष्ठ, राजू, रामबाबू शर्मा प्रमुख थे।
____________________________________
आगरा, 29 दिसम्बर। सेंट क्लेयर्स स्कूल में संपन्न हुई कराटे बैल्ट परीक्षा के बाद बच्चों को प्रिंसिपल फादर सनी कोतूर द्वारा बैल्ट और सर्टिफिकेट वितरण किए गए। एग्जामिनर पैनल में श्री माइकल ली, लाल दर्दा और अशोक दर्दा रहे।
आरव सोलंकी, मोहम्मद आहिल खान और कौशिक सैमसन। ऑरेंज बेल्ट विजेता– अयांश गोयल, दिव्यांशी, काशवी महाजन, अनय बंसल, ह्रीदित जोहरी और विराज यादव। यलो सीनियर बैल्ट विजेता- आयुष तहरिया, रिया, खायांश राजपूत, रेयांश सिंह, आमोही पुथिया, विराज। यलो बैल्ट विजेता–
अयांश यादव, अनंत दुबे, अनिशा शर्मा, अक्षित प्रताप सिंह, अंकुश गुप्ता, ईनारा इमरान, अनंत देव यादव और ऊर्जित शंखवार।
____________________________________
आगरा, 29 दिसम्बर। शास्त्रीपुरम स्थित सोसाइटी मंगलम आधार के मंदिर परिसर में चल रही राम कथा में आठवें दिन रविवार को भगवान राम की अद्भुत कथा प्रसंग के मध्य कथा व्यास गीता मनीषी डॉक्टर अशोक विश्वामित्र, देवाचार्य द्वारा लिखित श्रीमदभगवतम्ं : स्वरूप एवं छन्द दिग्दर्शिका नामक पुस्तक का विमोचन किया गया।
उन्होंने बताया कि यह पुस्तक अत्यंत शोध पूर्ण तथा प्रमाणिक है तथा उन सभी शोधार्थियों, विद्वानों तथा भगवत प्रेमियों के लिए है जो श्रीमद् भागवत के गूण रहस्यों को समझना चाहते हैं।
पुस्तक विमोचन में सुमन सोढ़ी, अभिनव शर्मा, रोहित कत्याल, नंद किशोर शर्मा, वीर प्रताप अरोड़ा, एच के झालानी, महेश कुलश्रेष्ठ, अतुल सेठ, आर पी सिंह, राजीव अग्रवाल, चक्रपाणी ओझा, मोहकम सिंह, मुकेश गुप्ता, रवेंद्र चतुर्वेदी, देवेंद्र गांधी, विनय चौहान, सुमन सोढ़ी, मुकेश कुमार गुप्ता, डॉ .वाई, डी गहराना उपस्थित रहे।
____________________________________
आगरा, 29 दिसम्बर। दयालबाग शिक्षण संस्थान (डीईआई) की छात्रा कृति अग्रवाल को पॉलिटिकल साइंस में उनके शोध ग्रन्थ इन्फ्लुएंस ऑफ इंडिया सॉफ्ट पावर ऑन इट्स बिलेट्रल रिलेशनंस इन साउथ एशिया विद रेफरेंस टू प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी पीरियड (Since 2014) विषय पर पीएचडी से सम्मानित किया गया है। सुप्रसिद्ध कवि पवन आगरी की पुत्री कृति ने अपनी ये डिग्री प्रोफेसर विनोद एफ. खोबरागड़े के निर्देशन में ली है।
कृति अग्रवाल ने स्नातक, परास्नातक और एमफिल में निरंतर इस कॉलेज से गोल्ड मेडल और डायरेक्टर मैडल प्राप्त किए हैं।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments