आगरा समेत आधा दर्जन शहरों में आयकर के छापे, बड़े रियल एस्टेट कारोबारी के यहां खंगाले जा रहे दस्तावेज
आगरा, 07 दिसंबर। आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा ने रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारी के आगरा समेत आधा दर्जन से अधिक शहरों में छापेमारी की है। शुक्रवार से जारी यह कार्रवाई अभी जारी है। विभागीय टीमें कारोबारी के कार्यालयों और आवासीय परिसरों को खंगाल रही हैं। सर्च रविवार को भी जारी रहने की संभावना है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, मालरोड स्थित मदनलाल गोयल के आवास पर आयकर की स्थानीय टीम द्वारा सर्च की जा रही है। आयकर विभाग ने मदनलाल गोयल के पुत्र सुमित के दिल्ली, गुड़गांव, कोलकाता, कोचीन, अंडमान आदि शहरों में स्थित ठिकानों पर भी यह छापेमारी की है। सुमित का आरडीएस प्रोजेक्ट लिमिटेड के नाम से रियल एस्टेट का बड़ा कारोबार है।
आगरा में सर्च में जुटी टीम उनके खातों, दस्तावेजों और लैपटॉप व कंप्यूटरों के मौजूद डाटा को खंगाल रही है। उनके मुख्य वित्तीय अधिकारी और सीए से भी जानकारी ली गई है। सूत्रों ने बताया कि आगरा में टीम सहायक के रूप में कार्रवाई को अंजाम दे रही है। जांच टीमों का निर्देशन दिल्ली और कोलकाता आदि शहरों के अधिकारी कर रहे हैं।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments