Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 07 दिसम्बर। शहर की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य के साथ सेल्फी प्वाइंट पर शनिवार को प्री ताज महोत्सव का शुभारम्भ हो गया। सात दिसम्बर से 30 जनवरी तक प्रत्येक शनिवार व रविवार को यहां विभिन्न वर्गों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। यूथ फैस्ट के विजेता प्रतिभागियों को ताज महोत्सव के मंच पर प्रदर्शन का मौका मिलेगा। पहले दिन गायन व नृत्य की 25 प्रस्तुतियां दी गईं।
वर्ल्ड डिजायनिंग फोरम व आगरा विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में सेल्फी प्वाइंट पर आज प्री ताज महोत्सव (यूथ फैसेट) का शुभारम्भ गणेश वंदना के साथ मण्डलायुक्त ऋतु माहेश्वरी व एडीए वीसी अरुनमोझी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर आतिशबाजी भी की गई। मण्डलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने कहा कि ताज महोत्सव के मुख्य मंच तक शहर की प्रतिभाओं को पहुंचाने के लिए प्री ताज महोत्सव के नाम से मंच तैयार किया गया है। जिसमें न सिर्फ शहर की प्रतिभाओं को अपना हुनर बढ़ाने का मौका मिलेगा बल्कि शहर का नाम भी आगे बढ़ेगा। उम्मीद है प्रदेश भर के कलाकार इसमें भाग लेने पहुंचेंगे।
वहीं एडीए वीसी अरुनमोझी ने कार्यक्रमों के शिड्यूल का बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विभिन्न कैटेगरी व वर्गों में में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। विजेता प्रतिभागियों को ताजमहोत्सव के मंच पर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। वर्ल्ड डिजायनिंग फोरम के अंकुश अनामी ने बताया कि आज से 30 जनवरी तक प्रत्येक शनिवार व रविवार को विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जिससे आगरा शहर की प्रतिभा को मंच मिलने के साथ उन्हें आगे बढ़ाने का भी अवसर प्राप्त होगा। प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्री ताजमहोत्सव के लिंक व या सेल्फी प्वाइंट पर प्रत्येक शनिवार व रविवार को पहुंचकर भाग लिया जा सकता है।
___________________________________
आगरा, 07 दिसम्बर। श्री बांके बिहारी एजुकेशन सोसाइटी, गांधी अध्ययन केंद्र, विधि विभाग,और मिशन शक्ति के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के पूर्व संध्या पर 09 दिसंबर को एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस संगोष्ठी का विषय "मानवाधिकार: चुनौतियां एवं समाधान।"
सोसाइटी अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मानवाधिकारों की वर्तमान स्थिति, उनके सामने मौजूद चुनौतियों और उनके प्रभावी समाधान पर चर्चा करना हैं।
समन्वयक विधि विभाग डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय डॉ राजीव वर्मा, समन्वयक गांधी अध्ययन केंद्र डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय डॉ राजेश कुशवाहा, समन्वयक मिशन शक्ति प्रो.विनीता सिंह ने भी संगोष्ठी के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला। रमेश श्रीवास्तव, अधिवक्ता नितिन वर्मा, नकुल सारस्वत ने बताया कि यह आयोजन मानवाधिकारों की समझ और उनके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक सार्थक प्रयास होगा।
_______________________________________
आगरा, 07 दिसंबर। संस्थागत आचार समिति, एसएन मेडिकल कॉलेज ने शुक्रवार "मेडिकल रिसर्च में बायोएथिक्स" पर कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा प्रशांत गुप्ता ने बताया कि बायोमेडिकल और स्वास्थ्य अनुसंधान में बेयोएथिक्स एक अति आवश्यक पहलू है जिसके अनुमोदनपरांत की किसी संस्थान में अनुसंधान की अनुमति मिलती है।
बायोमेडिकल और स्वास्थ्य अनुसंधान में बायोएथिक्स के महत्व एवं आवश्यकता पर व्याख्यान देते हुए संस्थागत आचार समिति, एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा के सचिव एवं रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मेडिकल रिसर्च यदि नैतिक मूल्यों के सिद्धांतों के अनुरूप किया जाए तो ये बायोमेडिकल और स्वास्थ्य अनुसंधान में शामिल मानव प्रतिभागियों की गरिमा, अधिकार, सुरक्षा और कल्याण की रक्षा सुनिश्चित करते हैं। कार्यशाला के आयोजन अध्यक्ष एवं पूर्व प्राचार्य डा ए एस सचान ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि अनुसंधान के दौरान सभी प्रतिकूल घटनाओं और अप्रत्याशित समस्याओं की सूचना तुरंत आचार समिति और नियामक अधिकारियों को दी जानी चाहिए।
आईसीएमआर- जलमा आगरा के वैज्ञानिक-एफ एवं उप निदेशक डॉ राजकमल, डॉ रुचिका गुप्ता, वैज्ञानिक ई एवं समन्वयक, साइटोपैथोलॉजी प्रभाग आईसीएमआर-एनआईसीपीआर, नोएडा ने भी विचार व्यक्त किए।
_______________________________________
आगरा, 07 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री, एससी एसटी आयोग की राष्ट्रीय सदस्य आशा लाकरा ने शनिवार को परिवार सहित ताजमहल का दीदार किया।
भाजपा नेता संजय अरोरा एवं मीडिया प्रभारी रोहित कत्याल ने प्रभु राम जी का चित्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया। आशा लाकरा ने अपने 10 साल के रांची के मेयर पद के अनुभव साझा किए और वर्तमान में भाजपा हाई कमान द्वारा दी गई संगठन की सभी जिम्मेदारियां और आयोग से जुड़ी अपनी सेवाए विस्तार से बताई।
_______________________________________
आगरा, 07 दिसंबर। जनपद में आठ दिसंबर (रविवार) से राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान शुरू होगा। अभियान को सफल बनाने और आमजन को जागरूक करने के लिए शनिवार को शाहगंज क्षेत्र में चिल्लीपाड़ा और कोलियाई में स्वास्थ्य विभाग और सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई। रैली में क्षेत्रीय लोगों को पल्स पोलियो अभियान के प्रति जागरुक किया और इस दौरान धर्म गुरुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, क्षेत्र के सहयोगियों ने समुदाय के लोगों से रविवार को बूथ पर जाकर शून्य से पांच साल तक के सभी बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने की अपील भी की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अरुण श्रीवास्तव नगर वासियों से अपील की कि सभी इस अभियान का हिस्सा बनकर सहयोग करें अपने बच्चों को पोलियो की दवा बूथ पर ही पिलवाएं और आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। छह दिन तक चलने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान में पहले दिन रविवार को बूथ पर और अन्य पांच दिन घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजीव वर्मन ने बताया कि अभियान के दौरान 6.95 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। रविवार को 2527 बूथों पर पांच साल तक के बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। वहीं, सोमवार से जनपद में 1716 टीम घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी। इनका सुपरविजन 530 सुपरवाइजर करेंगे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments