महापौर के नगर आयुक्त पर हमले तेज! चार माह पूर्व खरीद लिए गए लैपटॉप पार्षदों को क्यों नहीं किए वितरित, स्वच्छता सर्वेक्षण में लापरवाह अधिकारियों पर क्या कार्रवाई की?

आगरा, 27 फरवरी। नगर निगम के आयुक्त पर विगत दिवस भ्रष्टाचारी अधिकारियों को संरक्षण देने का खुला आरोप लगाने वाली महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह के कदम रुके नहीं हैं बल्कि उन्होंने हमले और तेज कर दिए हैं। गुरुवार को उन्होंने उपसभापति और पार्षदों के पत्र का सहारा लेते हुए नगर आयुक्त पर सवाल दागा कि आखिर चार माह पूर्व ही खरीद लिए गए लैपटॉप अभी तक पार्षदों को वितरित क्यों नहीं किए गए? 
इसी प्रकार एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर को लेकर उन्होंने नगर आयुक्त से पूछा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई। उन्होंने ऐसे लापरवाह अधिकारियों को चिन्हित कर दो दिवस के भीतर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
महापौर ने नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को लिखे एक पत्र में कहा कि शपथ ग्रहण के उपरान्त नगर निगम की कार्यकारिणी एवं नगर निगम के सदन की बैठक में सभी पार्षदों को लैपटॉप वितरित किये जाने के प्रस्ताव पारित हुए थे। लेकिन एक साल से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी पार्षदों को लैपटॉप नहीं मिल सका है, जबकि नगर निगम द्वारा 50 लैपटॉप चार माह पूर्व ही क्रय कर लिए गए हैं। अब तक लैपटॉप न मिलने पर कार्यकारिणी की उपसभापति हेमलता चौहान व पार्षदों ने नाराजगी जाहिर की है और कहा है कि हमें वारंटी समाप्त होने के बाद लैपटॉप दिए जाएंगे?
महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने नगरायुक्त को 15 दिन में सभी पार्षदों को लैपटॉप वितरित करने के लिए निर्देश दिए हैं। महापौर ने कहा कि शपथ ग्रहण के बाद 100 वार्डों के सभी पार्षदों को लैपटॉप देने के लिए कार्यकारिणी व सदन में प्रस्ताव पास किया गया था, इस क्रम में केवल 50 ही लैपटॉप क्रय किए गए। नगर निगम सदन एवं कार्यकारिणी की अन्य बैठकों में पार्षदों द्वारा 50 लैपटॉप क्रय करने पर नाराजगी प्रकट की गयी और आज तक उनका वितरण नहीं हो सका है। कार्यकारिणी की उपसभापति हेमलता चौहान द्वारा विगत कई बैठकों में नगर निगम के समस्त पार्षदों को लैपटॉप उपलब्ध न कराये जाने पर नाराजगी प्रकट की गयी तथा नगर निगम के सभी पार्षदों में आक्रोष है। 
महापौर ने पत्र में लिखा है कि उप सभापति एवं पार्षदों द्वारा प्राथमिकता पर 100 पार्षदों को अविलम्ब लैपटॉप उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी है। यह भी संज्ञानित कराया गया है कि जो लैपटॉप विगत चार माह पूर्व कय किये गये हैं, उनकी वारंटी की समय सीमा भी समाप्त होने जा रही है। 
स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रति 
गंभीर हों निगम अधिकारी
महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने गुरुवार को एक समाचार पत्र में ताज नगर फेस-3 का कबाड़ ने बिगाड़ा फेस और ताजमहल की सुंदरता पर धुंए का खतरा शीर्षक के साथ छपी खबर का संज्ञान लेते हुए नगरायुक्त को पत्र लिखा है कि वैश्विक धरोहर ताजमहल के नजदीक ताजनहरी फेस-3 में संचालित कबाड़ व्यापार से आगरा नगर की छवि धूमिल हो रही है, इस कार्य पर नगर निगम के अधिकारियों की दृष्टि नहीं है, इससे स्पष्ट हो रहा है कि नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रति कितना गंभीर है? महापौर ने नगरायुक्त को निर्देशित किया है कि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के प्रति उदासीनता बरतने वाले व पर्यवारण को दूषित करने वाले कारकों को चिन्हित करके उनके विरूद्ध दो दिवस के भीतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments