तीन हादसों में पांच मरे: मासूम पानी में डूबा, मजदूर चौथी मंजिल से गिरा, डंपर ने ली तीन बाइक सवारों की जान
आगरा, 27 फरवरी। जिले में पिछले चौबीस घंटों के दौरान तीन अलग-अलग हादसों में एक मासूम बालक समेत पांच लोगों की जान चली गई।
थाना मलपुरा क्षेत्र में ग्राम पंचायत धनौली के दयाल नगर में सुबह तीन वर्षीय बालक मुसैफ की खाली प्लॉट में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई। मुसैफ ग्राम निवासी जाकिर का इकलौता पुत्र था। बताया गया है कि सुबह करीब 9:30 बजे मुसैफ घर के बाहर खेल रहा था। तभी वह पास के खाली प्लॉट में जमा बारिश के पानी में गिर गया। परिवार को करीब दो घंटे बाद बालक के लापता होने का पता चला। जब बालक को पानी में देखा तो पड़ोसी तुरंत उसे लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
दूसरी दुर्घटना में थाना ताजगंज क्षेत्र के फतेहाबाद रोड स्थित गणपति वर्ल्ड सोसायटी के टोक्यो टॉवर पर काम कर रहे मजदूर की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। टावर में रिपेयरिंग का काम चल रहा है। गुरुवार दोपहर को मजदूर का पैर फिसल गया, जिस कारण वह नीचे आ गिरा। मृतक का नाम राजेश था, वह आगरा का ही रहने वाला था। उसकी पत्नी भी उसके साथ काम कर रही थी। सोसायटी के लोगों का कहना है कि बिल्डर द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था। इसी कारण मजदूर की जान चली गई।
तीसरी दुर्घटना थाना बसई अरेला क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को चपेट में ले लिया। डंपर में बाइक फंस गई। डंपर चालक कई किलोमीटर तक बाइक को घसीटता हुआ ले गया। बाइक के साथ घसीटते हुए तीनों युवकों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, फिरोजाबाद के तिवाही घड़ी के रहने वाले तीन युवक बाइक से किसी वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहे थे। तहसील बाह के अंतर्गत बसई अरेला क्षेत्र के गांव अरनोटा के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को चपेट में ले लिया। बाइक डंपर के नीचे फंस गई। डंपर चालक बाइक और युवकों को करीब दो किलोमीटर तक घसीटता ले गया। रास्ते में लोगों ने डंपर चालकों को रोकने के लिए शोर भी मचाया। मगर, उसने रफ्तार कम नहीं की। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर डंपर को रोका। चालक उतरकर फरार हो गया। तीनों युवकों के शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments