हनुमान चालीसा महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने दी आहुति, दीपदान भी
आगरा, 11 जनवरी। अतुलित बलधामं श्रीहनुमान जी को नमन करते हुए वजीरपुरा स्थित प्राचीन सीताराम मंदिर में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनायी गयी।
शनिवार को सीताराम मंदिर में मां पीताम्बरा सेवा समिति द्वारा 21 हनुमान चालीसा पाठ द्वारा महायज्ञ किया गया। महायज्ञ में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने आहुतियां दीं। मुख्य यजमान पुरुषोत्तम अग्रवाल- राज अग्रवाल और डॉ संजीव नेहरू- निशि नेहरू थे।
महायज्ञ के बाद श्याम मित्तल ने सुंदर कांड व्याख्या देते हुए प्रवचन दिए। इस अवसर पर मंदिर परिसर को सजाया गया। मंदिर महंत अनंत उपाध्याय द्वारा सीताराम का श्रंगार किया गया। संध्याकाल मंदिर में दीपदान भी हुआ। अशोक उपाध्याय, सीताराम अग्रवाल, पंकज शास्त्री, अजय उपाध्याय, अरुण, ममता, वंदना, राधिका, लता एम पी सिंह, मुकेश पंडित, हनी, मोहित, आयुष, हरि सिंह आदि उपस्थित रहे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments