सूरकुटी का प्रबंधन जिला प्रशासन अपने हाथों में ले, मंडलायुक्त को बताई स्थिति

आगरा, 11 जनवरी। भाजपा नेता उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी से मिले प्रतिनिधिमंडल ने मथुरा राजमार्ग पर कीठम के निकट स्थित दृष्टिबाधित विद्यालय सूरकुटी में कथित अव्यवस्थाओं को रखा। 
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि भीषण सर्दी में विद्यालय में व्यवस्थाएं नहीं है। लगभग 70 से अधिक दृष्टिबाधित विद्यार्थी वहां रह रहे हैं, ऊनी कपड़ों का अभाव है। दो समितियों में आपसी विवाद के कारण समस्याएं हो रही हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं अध्यापक सहित सभी की मांग है कि जिला प्रशासन प्रबंध तंत्र को अपने हाथों में ले जिससे होनहारों का भविष्य सुरक्षित रहे। 
मंडलायुक्त माहेश्वरी ने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिए और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में बजरंग दल के जिला प्रमुख यदुवीर चाहर, आगरा गोरक्षा दल के प्रमुख पुष्पेंद्र कुमार, अमरपाल सिंह, सी पी चाहर, सौरभ दुबे आदि प्रमुख रूप से रहे।
इससे पूर्व उपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने 10 जनवरी को विद्यालय का दौरा किया और वहां व्याप्त अवस्थाओं को देखा। उन्होंने बच्चों को फल आदि भी वितरित किए।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments