जरूरतमंद बच्चों संग बांटीं लोहड़ी और मकर संक्रांति की खुशियां

आगरा, 11 जनवरी। सामाजिक संस्था तपस्या फाउंडेशन ने जरूरतमंद और निर्धन बच्चों संग लोहड़ी एवं मकर संक्रांति की खुशियां साझा की। शनिवार को नगला बूढ़ी, दयालबाग स्थित श्रीमहाकालेश्वर मंदिर में संस्था द्वारा लोहड़ी एवं मकर संक्रांति महाेत्सव का आयोजन किया गया।
वैदिक मंत्रों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित सुनील कुमार वशिष्ठ ने किया। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गौड़ ने दीप प्रज्ज्वलित किया। संस्था की संस्थापक अध्यक्ष पूजा खिलवानी ने आसपास की करीब आधा दर्जन बस्ती के बड़ी संख्या में बच्चों को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति का महत्व बताया गया। बच्चों को पतंग बनाना भी सिखाया गया।
गुनगुनी धूप में बच्चों संग संस्था के सदस्यों ने पतंग भी उड़ायी। इसके बाद बच्चों के लिए कठपुतली का खेल एवं खिचड़ी भाेज का आयोजन हुआ। बच्चों को तिल से बने मिष्ठान, च्यवनप्राश, गर्म वस्त्र एवं दैनिक जरूरत का सामान दिया गया। इस अवसर पर नितिन कोहली, सचिन चतुर्वेदी, अखिल दीक्षित, राजीव वर्मा, हिमांशु कपूर, मोहित दिवाकर, दिव्यांश सक्सेना, प्रदीप द्विवेदी, अरविंद द्विवेदी, युवराज द्विवेदी, निखिल तिवारी, अजय पाण्डे आदि उपस्थित रहे।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments