जनसमस्याओं पर केंद्रित रही जिला उद्योग बंधु व वाणिज्य बंधु की बैठक
आगरा, 09 जनवरी। लंबे समय से देखा जा रहा है कि जिला उद्योग बंधु व जिला वाणिज्य बंधु की बैठक में व्यापारियों द्वारा जनसमस्याओं को अधिक उठाया जाता है और उद्योग, व्यापार की समस्याओं की बात कम की जाती है। कुछ ऐसा ही दृश्य गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई इस बैठक में दिखा।
अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व शुभांगी शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक यातायात व्यवस्था, औद्योगिक क्षेत्रों में अतिक्रमण, बिजली समस्या, जीर्णशीर्ण रास्तों, अनधिकृत खोखों, चौराहों पर रोडवेज बसों तथा वाहनों के दबाव तथा रास्ते में टेलीफोन खंभों जैसी समस्याओं पर केंद्रित रही। बैठक में औद्योगिक आस्थान, नुनिहाई में स्थित भूखण्ड/शेड के ट्रान्सफर व संविधान परिवर्तन सम्बन्धी प्रकरणों में स्टाम्प शुल्क की जानकारी उपलब्ध कराये जाने की मांग भी रखी गई।
ये समस्याएं रखी गईं
बैठक में हाथरस रोड पर स्थित मच्छी पुलिया पर एनएचएआईं द्वारा उचित डिजाइनिंग/डिवाइडर का कट ठीक न होने का प्रकरण रखा गया। इस पर परियोजना निदेशक ने अवगत कराया कि डिजाइनिंग/डिवाइडर का कट ठीक है यदि डिवाइडर को छोटा किया गया, तो उक्त स्थल पर अधिक दुर्घटना हो सकती है।
यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त यातायात ने अवगत कराया कि 43 चौराहों/तिराहों पर लगे कैमरों में देखकर लगातार अनाउंसमेंट किया जाता है, रामबाग चौराहे पर पी.ए. सिस्टम खराब है, जिस कारण वहाँ अनाउंसमेंट नहीं सुना जाता है इस सम्बन्ध में स्मार्ट सिटी नगर निगम को पत्राचार किया जा चुका है। अपर जिलाधिकारी ने तत्काल सिस्टम को ठीक कराने के निर्देश दिए।
औद्योगिक क्षेत्र, फाउण्ड्री नगर तथा प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण के सम्बन्ध में बताया गया कि अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिये जा चुके हैं।
बोदला-बिचपुरी रोड पर स्थित औद्योगिक इकाइयों में विद्युत आपूर्ति में ट्रिपिंग की समस्या पर कहा गया कि ऐसी औद्योगिक इकाइयाँ जिनके कारण फॉल्ट हुआ एवं शटडाउन लेने हेतु फीडर को ट्रिप किया गया को प्रोटेक्शन प्रणाली सुचारू करने हेतु नोटिस दिए जा चुके हैं।
औद्योगिक क्षेत्र, फाउण्ड्री नगर के समीप चार पुलिया रोड से केके नगर को जाने वाली जीर्ण-शीर्ण रास्ते के जीर्णोद्वार के सम्बन्ध में व्ययानुमान आगणन धनांक 35.045 लाख रुपये है जिसकी पत्रावली स्वीकृति हेतु अग्रसारित कर दी गई है स्वीकृति उपरांत कार्य को प्राथमिकता पर कराया जायेगा। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र, सिकन्दरा, साईट-सी में नये लग रहे अनधिकृत खोखों एवं तख्त को हटवाये जाने की आख्या अप्राप्त थी, इस पर अपर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी प्रगट की तथा आगामी बैठक में कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए।
बैठक में नामनेर चौराहे पर रोडवेज बसों तथा वाहनों के भारी दबाव तथा रास्ते में टेलीफोन के पोल खड़े होने से जाम की समस्या को उठाया गया, अपर जिलाधिकारी ने अपर नगरायुक्त को निष्प्रयोज्य खंभे हटाने को निर्देशित किया।
व्यापारी नेता बृजेश पंडित ने नगर निगम द्वारा प्रतिष्ठान पर बोर्ड लगाने पर विज्ञापन कर वसूलने के नोटिस का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इस तुगलकी फरमान से निजात दिलाई जाए, यदि निगम को अधिक आय की आवश्यकता है तो अन्य न्याय संगत स्त्रोत्रों से बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments