डौकी में स्वास्थ्य विभाग का छापा, आठ लाख की दवाएं जब्त
आगरा, 23 जनवरी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर आठ लाख रुपये की दवाओं का स्टॉक जब्त किया। यह छापा गुरुवार को थाना डौकी क्षेत्र के अंतर्गत नवांमील चौराहे के पास एक दुकान में मारा गया।
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि डौकी क्षेत्र में दवाओं को स्टॉक किया जा रहा है। छापे के दौरान एक गोदाम में लगभग आठ लाख रुपये की दवाएं मिलीं। इनमें कई दवाएं प्रयोग की हुई भी थीं और दवाओं पर लिखी जानकारी को मिटाया गया था।
औषधि विभाग की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। टीम जानकारी कर रही है कि यह दवाएं कहां से आई हैं और कहां इस्तेमाल होती थीं। दवाएं नकली हैं या नहीं, इसके लिए सैंपल भी लैब में भेजे गए हैं। विभाग की तरफ से पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments