Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 23 जनवरी। शहरी अंचल में शूट हुई शॉर्ट फिल्म हर भारतीय को करेगी जागरूक "एक कहानी स्त्री की" यूट्यूब "सोनोटेक वीडियो" पर रिलीजिंग स्क्रीनिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म को बेस्ट सोशल अवेयरनेस शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
"एक कहानी स्त्री की" शॉर्ट फिल्म में ताजनगरी कलाकारों ने भूमिका निभाई है। इस शॉर्ट फिल्म के निर्देशक एवं प्रोड्यूसर पंकज शर्मा हैं। फिल्मेमेकर सूरज तिवारी ने यह जानकारी देते हुए ख़ुशी जताई कि आगरा के फिल्मेमेकर अब अच्छा काम कर रहे हैँ। निर्देशक पंकज शर्मा सूरज तिवारी के असिस्टेंट भी रह चुके हैं।
________________________________________
आगरा, 23 जनवरी। नेताजी सुभाष चंद बोस की 128वीं जयंती एवं पराक्रम दिवस के अवसर पर एनसीसी आर्मी विंग आगरा कॉलेज के कैडेट्स ने महाविद्यालय परिसर में सेमिनार का आयोजन किया, जिसमें कैडेट्स ने नेताजी सुभाष चंद बोस के पराक्रम, वीरता, साहस और समर्पण को याद करते हुए उन्हें सच्चा देशभक्त बताया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो आरके श्रीवास्तव थे। मुख्य वक्ता प्रो दीपा रावत ने कहा कि नेताजी में राष्ट्र भक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी। कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने कैडेट्स से सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। कैडेट जाह्नवी सिसोदिया, विशाल रावत, क्रति, मोहित शर्मा, भारतेंद्र, समायरा, अभिषेक पाल सिंह, अनन्य सनवाल, भूमि कुमारी आदि ने भी अपने विचार प्रकट किए। कैडेट अनुश्री बर्मन ने बांग्ला भाषा में रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा रचित राष्ट्रभक्ति गीत "एकला चलो" गाया। कार्यक्रम का संचालन कैडेट आर्यन पचौरी तथा धन्यवाद ज्ञापन सार्जेंट यामिनी चाहर एवं अतिथियों का स्वागत सार्जेंट प्रिया चाहर ने किया।
________________________________________
आगरा, 23 जनवरी। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने अधिकारियों को हैड पोस्ट ऑफिस चौराहे पर फव्वारा लगाये जाने के निर्देश दिये हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण के मद्देनजर वे शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे थे।
फतेहाबाद रोड पर टीडीआई सिटी के सामने अवैध वैंडरों द्वारा किये गये अतिक्रमण पर उन्होंने नाराजगी जताई। उक्त स्थल पर तैनात कर्मचारियों के मौके पर न मिलने पर उन्होंने तीनों कर्मचारियों को हटाये जाने के सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम को निर्देश दिये। काजीपाड़ा के टीला नंदराम के निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त को एसएफआई ने बताया कि यहां जीवीपी प्वाइंट को समाप्त कर दिया गया है। उक्त स्थल पर स्थानीय नागरिकों के द्वारा सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इस पर नगरायुक्त ने वहां पर स्वच्छ सर्वेक्षण संबंधी स्लोगन के साथ साथ सौंदर्यीकरण कराने, क्षतिग्रस्त गेट को ठीक कराने और वॉल पेंटिंग के साथ ही टीला नंद राम के प्रवेश मार्ग पर सफाई कराकर सीएंडडी वेस्ट को उठवाये जाने के निर्देश दिये। सदर भट्ठी स्थित डलावघर को समाप्त कर वहां पर कलेक्शन प्वाइंट बनाये जाने के निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। बिजलीघर चौराहे पर डलियावाले पुल का निरीक्षण कर वहां कराये गये कार्य की जानकारी मांगी। काजीपाड़ा के पार्षद ने उन्हें अवगत करया कि यहां पर गली सालों से क्षतिग्रस्त होने से आवागमन में समस्या होती है। पार्षद से वार्ता कर उपयुक्त स्थान पर यूरिनल बनाये के निर्देश भी उन्होंने दिये। बालूगंज वार्ड 41 में वहां के पार्षद ने बताया कि आदर्श नगर मोहल्ले में शौचालय जीर्णशीर्ण अवस्था में है। इस पर उन्होंने सहायक अभियंता को इसकी मरम्मत कराने के साथ ही वहां पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश दिये। वार्ड 61 ख्वासपुरा में मार्ग पर गड्ढों को सही कराने और गलियों की साफ सफाई और प्रकाश व्यवस्था करने को उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा।
________________________________________
फेम ने एडिशनल डी.सी.पी. को दिया ज्ञापन
आगरा, 23 जनवरि। प्रताप स्नेक्स लिमिटेड के कर्मचारी पर कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर व फेम के सदस्य, व्यापारी को अभद्रता, धमकी दिए जाने के आरोपों के साथ फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल (फेम) के प्रतिनिधिमंडल ने पूनम सिरोही (एडिशनल डी.सी.पी. प्रभारी व्यापारी प्रकोष्ठ) से मुलाकात की और सिकंदरा थाना पुलिस पर इस मामले में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया। इस दौरान पीड़ित व्यापारी भी साथ थे।
प्रतिनिधिमंडल में राजेश खुराना, ब्रजेश पंडित, धर्मवीर कौशिक, श्रीकृष्ण गोयल, दीप बघेल, शैलेन्द्र कुमार शर्मा रहे।
________________________________________
आगरा, 23 जनवरी। सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जागरूकता रैली का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया। रैली की संयोजक डा रेनू अग्रवाल नोडल अधिकारी, पब्लिक हेल्थ, एन.टी.ई.पी. एवं आचार्य और विभागाध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग रहीं।
कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक एवं जनजागरूकता संदेशों के माध्यम से टीबी के लक्षण, बचाव और इलाज के प्रति जानकारी प्रदान की गई। रैली में डॉ. संतोष कुमार (प्रोफेसर), डॉ. गजेंद्र विक्रम सिंह (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, टी.बी. चेस्ट विभाग), डॉ. मनीषा, डॉ. हिमालय सिंह, रेजिडेंट डॉक्टर और अंडरग्रेजुएट छात्र-छात्राओं ने भागीदारी निभाई।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments